Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आप भी हंस पड़ेंगे नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी की बात सुनकर, देखें वीडियो

    By Pratibha Kumari Edited By:
    Updated: Wed, 26 Aug 2015 04:35 PM (IST)

    नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी एक ऐसा नाम है, जिसे आज लगभग हर कोई जानता है। फिलहाल वो फिल्‍म 'मांझी : द माउंटेन मैन' में अपने दमदार अभिनय की वजह से चर्चा में हैं। वैसे तो उन्‍होंने कई अच्‍छी फिल्‍में की हैं, मगर इस फिल्म में उनके अभिनय ने एक अलग ही मिसाल

    Hero Image

    मुंबई। नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी एक ऐसा नाम है, जिसे आज लगभग हर कोई जानता है। फिलहाल वो फिल्म 'मांझी : द माउंटेन मैन' में अपने दमदार अभिनय की वजह से चर्चा में हैं। वैसे तो उन्होंने कई अच्छी फिल्में की हैं, मगर इस फिल्म में उनके अभिनय ने एक अलग ही मिसाल कायम की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कपिल शर्मा को देख हैरान रह गए अब्बास-मस्तान

    जी हां, नवाजुद्दीन सिद्दीकी की यह फिल्म बिल्कुल सच्ची घटना पर आधारित है। यह फिल्म बिहार के गया के रहने वाले एक आम इंसान दशरथ मांझी के जीवन पर आधारित है और अगर आपको उनके बारे में नहीं पता तो चलिए बताते हैं उनके बारे में, जिसने एक आम इंसान होते हुए प्रेम की नई परिभाषा गढ़ दी।

    एक्ट्रेस उर्वशी को मुंबई एयरपोर्ट पर लिया गया हिरासत में

    अब आपने ‘मजनू लैला’ का नाम तो जरूर सुना होगा, जिन्होंने अपने प्यार के लिए जान दे दी थी, मगर क्या आपको पता है इन सब से महान तो मांझी का प्यार था। उन्होंने अपनी पत्नी को खोने के बाद उनके प्यार में लगातार 22 साल तक एक पहाड़ को क़ाट कर रास्ता बनाया था, क्योंकि अपनी पत्नी की मौत का सबसे बड़ा कारण वो उस पहाड़ को मानते थे। इस तरह की और भी बहुत सारी दिलचस्प बातें जानने के लिए कीजिए इस वीडियो पर क्लिक।