Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कपिल शर्मा को देख हैरान रह गए अब्बास-मस्तान

    By Monika SharmaEdited By:
    Updated: Wed, 26 Aug 2015 03:18 PM (IST)

    फिल्म 'किस किसको प्यार करूं' से बॉलीवुड में कदम रखने जा रहे कपिल शर्मा ने फिल्म के निर्देशकों अब्बास और मस्तान को एक इमोशनल सीन के दौरान हैरान कर दिया। अब्बास ने कहा, 'इसमें एक इमोशनल सीन था, जिसमें वो नशे में होते हैं और बताते हैं कि उनके साथ

    Hero Image

    मुंबई। फिल्म 'किस किसको प्यार करूं' से बॉलीवुड में कदम रखने जा रहे कपिल शर्मा ने फिल्म के निर्देशकों अब्बास और मस्तान को एक इमोशनल सीन के दौरान हैरान कर दिया।

    मिलिए बॉलीवुड की इस नई हॉट कंगना से

    अब्बास ने कहा, 'इसमें एक इमोशनल सीन था, जिसमें वो नशे में होते हैं और बताते हैं कि उनके साथ क्या हुआ। उस सीन में पांच पन्नो के डायलॉग थे।'

    अब्बास ने आगे बताया, 'हमने कपिल को तैयारी करने के लिए कहा और हमने भी तैयारी कर ली। शूट रात को आठे बजे शुरू होना था। हमने यूनिट के लिए डिनर, लेट नाइट स्नैक्स और सुबह का ब्रेकफास्ट ऑर्डर किया। लाइटें और बाकी सब चीजें सेट होने के बाद हमने आठ बजे के करीब शूट शुरू किया।'

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    निर्देशक ने बताया कि इसके आगे जो हुआ उसने उन्हें और पूरी यूनिट को हैरान कर दिया। अब्बास ने बताया, 'हमने कपिल को मार्किंग और कैमरा के मूवमेंट्स बताए। हमने शूट शुरू किया और 9.30 बजे तक पैक अप भी हो गया जिससे हम सब हैरान रह गए। कपिल ने पांच पन्नो के डायलॉग को एक ही शूट में पूरा कर लिया। कपिल ने एक और टेक के लिए कहा लेकिन हमें यकीन था कि ये अच्छा हुआ है इसलिए हमने दूसरा टेक नहीं लिया। कपिल की ये परफोर्मेंस बहुत अच्छी थी और हम पूरी तरह संतुष्ट थे।'

    इसी सीन के बारे में बात करते हुए कपिल ने मीडिया को बताया कि उस वक्त उन्होंने अपने पिता को याद किया जो अब इस दुनिया में नहीं हैं। अपने पिता को खोने के दर्द का अहसास करते ही उन्हें ये सीन करने में मदद मिल गई और उन्हें ग्लिसरीन का भी इस्तेमाल नहीं करना पड़ा।

    25 सितंबर को रिलीज हो रही 'किस किसको प्यार करूं' में कपिल के अलावा मंजरी फडनिस, सिमरन कौर मुंडी, ऐली अवराम, सई लोकुर, अरबाज खान और वरुण शर्मा जैसे एक्टर्स भी नजर आएंगे।

    जानें, क्यों रेखा की वजह से कट्रीना को होना पड़ा दुखी