जानें, क्यों रेखा की वजह से कट्रीना को होना पड़ा दुखी
वैसे तो कट्रीना कैफ इन दिनों अपनी फिल्म 'फैंटम' को लेकर काफी चर्चा में हैं। मगर जल्द ही उनकी एक फिल्म 'फितूर' भी आने वाली है। इसमें वो रेखा जैसी हीरोइन के साथ सिल्वर स्क्रीन शेयर करने वाली थीं। हालांकि कुछ दिनों की शूटिंग के बाद रेखा ने यह फिल्म

मुंबई। वैसे तो कट्रीना कैफ इन दिनों अपनी फिल्म 'फैंटम' को लेकर काफी चर्चा में हैं। मगर जल्द ही उनकी एक फिल्म 'फितूर' भी आने वाली है। इसमें वो रेखा जैसी हीरोइन के साथ सिल्वर स्क्रीन शेयर करने वाली थीं। हालांकि कुछ दिनों की शूटिंग के बाद रेखा ने यह फिल्म छोड़ दी और फिर उनकी जगह तब्बू ने ली।
मिलिए बॉलीवुड की इस नई हॉट कंगना से
इस बारे में बात करते हुए कट्रीना ने कहा कि उस वक्त उन्हें काफी दुख हुआ, जब रेखा ने यह फिल्म छोड़ दी। हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि रेखा के साथ काम करने का अनुभव काफी अच्छा रहा। कट्रीना ने कहा, 'उनके साथ काम करना काफी अच्छा रहा, मगर उस वक्त उन्होंने और प्रोड्यूसर्स ने आपस में मिलकर किन्ही कारणों से अलग होने का फैसला किया। यह बहुत ही बुरा हुआ, क्योंकि मैं काफी लंबे समय से रेखाजी को जानती हूं।'
ऐश्वर्या की फिल्म 'जज्बा' का दमदार ट्रेलर लॉन्च, देखें वीडियो
खैर, कट्रीना इस फिल्म में आदित्य रॉय कपूर के अपोजिट नजर आएंगी। पहली बार दोनों की जोड़ी सिल्वर स्क्रीन पर देखने को मिलेगी। हालांकि 11 साल पहले दोनों ने एक एड में साथ काम किया था, मगर कट्रीना को इस बारे में अभी पता चला है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।