नवाजुद्दीन सिद्दीकी को इस फिल्म के लिए कान फेस्टिवल में मिला स्टैंडिंग अवेशन
कान फिल्म फेस्टिवल में उस वक्त नजारा देखने लायक होगा, जब नवाजुद्दीन सिद्दीकी की साइकोलॉजिकल थ्रिलर फिल्म 'रमन राघव 2.0' दिखाई गई।
नई दिल्ली (जेएनएन)। अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी को अब किसी पहचान की जरूरत नहीं। हर फिल्म में उनका अभिनय दर्शकों के दिलों में अमिट छाप छोड़ने में कामयाब रहा है। फ्रांस में आयोजित कान फिल्म फेस्टिवल में भी नवाजुद्दीन का बोलबाला देखने को मिला। सोमवार को फिल्म 'रमन राघव 2.0' की स्क्रीनिंग पर नवाजुद्दीन के साथ विक्की कौशल को स्टैंडिंग अवेशन मिला, जो बेहद सम्मानजनक है।
फरदीन खान का छह सालों में हुआ ये हाल, पहचानना मुश्किल
साइकोलॉजिकल थ्रिलर फिल्म 'रमन राघव 2.0' कुख्यात सीरियल किलर रमन राघव पर आधारित है। दोनों एक्टर्स अपनी फिल्म की स्क्रीनिंग से पहले पोज देते नजर आए। बाद में अनुराग कश्यप ने भी उन्हें ज्वाइन किया, जो 'रमन राघव 2.0' के डायरेक्टर हैं। इस फिल्म की सराहना खास तौर से उनके लिए बहुत मायने रखती है। एक तरह से यह उनके अलोचकों के लिए जवाब है। बॉक्स आॅफिस पर 'बॉम्बे वेल्वेट' के सुपर फ्लॉप साबित होने पर अनुराग भी काफी लो-प्रोफाइल हो गए थे।
'रमन राघव 2.0' की स्क्रीनिंग पर स्टैंडिंग अवेशन मिलने के बाद इस फिल्म की पूरी टीम ने एक साथ मिलकर जश्न भी मनाया। हाल ही में मेकर्स ने ट्रेलर रिलीज किया था, जिसकी काफी सराहना हुई थी। आपको बता दें कि यह फिल्म 24 जून को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है। नवाजुद्दीन, रमन राघव के मुख्य किरदार में हैं, जबकि विक्की ने एक पुलिस ऑफिसर की भूमिका निभाई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।