नवाजुद्दीन सिद्दीकी पर तीनों खान का हुआ इतना असर...!
नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने बहुत कम समय में ही साबित कर दिखाया है कि उनके अभिनय में वाकई दम है। इसके अलावा वह उन भाग्यशाली कलाकारों में से एक हैं, जिन्ह ...और पढ़ें

मुंबई। नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने बहुत कम समय में ही साबित कर दिखाया है कि उनके अभिनय में वाकई दम है। इसके अलावा वह उन भाग्यशाली कलाकारों में से एक हैं, जिन्हें इतने कम समय में ही फिल्म इंडस्ट्री की 'खान तिकड़ी' यानी शाहरुख, सलमान और आमिर के साथ काम करने का मौका मिल गया है।
बिपाशा के 'बॉयफ्रेंड' का टॉपलेस फोटो देख शर्मा जाएंगे आप
नवाजुद्दीन का कहना है कि वह इन तीन अभिनेताओं से काफी प्रभावित हैं। उन्होंने कहा, 'कई चीजें हैं, जो हम शाहरुख, सलमान और आमिर से सीख सकते हैं। इतने सालों तक स्टारडम को बरकरार रखना बड़ी बात है। अभिनेता के नजरिये से न भी देखूं तब भी वे ऎसे लोग हैं, जिन्होंने अपनी जिंदगी में काफी कुछ हासिल किया है।'
कंगना को पता है क्या होती है पैसे की ताकत...!
नवाजुद्दीन ने यह भी कहा, उनकी उपलब्धियां मुझे प्रेरणा देती हैं। उनकी अपनी एक अलग पहचान है और मजबूत पक्ष है।' नवाजुद्दीन ईद पर आने वाली फिल्म 'बजरंगी भाईजान' में सलमान के साथ दिखाई देंगे। उन्होंने फिल्म 'किक' में भी सलमान के साथ काम किया था।
शादी के बाद शाहिद को पत्नी के साथ मिलने लगे हैं ऐसे ऑफर
इससे पहले फिल्म 'तलाश' में वह आमिर के साथ काम कर चुके हैं और निर्देशक राहुल ढोलकिया की फिल्म 'रईस' में शाहरूख के साथ काम कर रहे हैं। सलमान के साथ नवाजुद्दीन की फिल्म बजरंगी भाईजान' 17 जुलाई को रिलीज होने वाली है।
करीना ने 'मैरी' बनकर मचाई खलबली, देखें उनका सेक्सी साॅन्ग
कबीर खान निर्देशित इस फिल्म में नवाजुद्दीन ने एक पाकिस्तानी पत्रकार की भूमिका निभाई है। हालांकि यह किरदार गंभीर है, लेकिन नवाजुद्दीन की अदाकारी इसमें भी कहीं-कहीं हास्य के पुट जोड़ती है। इस फिल्म में करीना कपूर भी बतौर हीरोइन नजर आएंगी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।