Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पाक कलाकारों को लेकर नसीरूद्दीन शाह ने कही बेहद अहम बात

    By Manoj KumarEdited By:
    Updated: Fri, 30 Sep 2016 03:53 PM (IST)

    नसीर ने किसी नाम या संदर्भ को ना जोड़ते हुए कहा कि हम देशभक्त हैं। यह हमें हर दिन साबित करने की जरुरत क्यों पड़ती है।

    मुंबई। नसीरुद्दीन शाह अपनी राय को लेकर हमेशा स्पष्ट रहे हैं और अपनी बात बेबाकी से रखते हैं। मुद्दा चाहे जो हो पर खुलकर बात करने में यकीन करते हैं। नसीरूद्दीन ने अब पाकिस्तानी कलाकारों को लेकर एक अहम बात कही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नसीर हाल ही में मुंबई में चल रहे जागरण फिल्म फेस्टिवल के मास्टर क्लास सेशन में बात कर रहे थे। जब उनसे पाकिस्तानी कलाकारों के खिलाफ उठाये जा रहे कदमों के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा- ''मेरी इस बारे में सिर्फ यही राय है कि यह सब नेताओं की पॉलिटिक्स है और यह हमेशा चलती रहेगी। हम या आप इस पर रोक नहीं लगा सकते हैं, लेकिन मेरा मानना है कि किसी के पास अगर वैलिड वीजा है और कोई गवर्न्मेंट रूल नहीं है तो वो कहीं भी रह सकते हैं।''

    कलाकार तो छोड़िए बॉलीवुड को अब पाकिस्तान लफ्ज तक गवारा नहीं

    आमिर खान की फिल्म 'सरफरोश' में पाकिस्तानी गजल गायक का किरदार निभाने वाले नसीर ने किसी नाम या संदर्भ को ना जोड़ते हुए कहा कि हम देशभक्त हैं। यह हमें हर दिन साबित करने की जरुरत क्यों पड़ती है। मेरे भाई फौजी हैं, लेकिन मुझे मेरी देशभक्ति साबित करने की जरूरत नहीं।

    'ट्यूबलाइट' की इस तस्वीर में सलमान खान नहीं तो फिर कौन है?

    नसीर साब ने आगे कहा- ''सीना ठोककर या चिल्ला-चिल्लाकर बात करने से कोई देशभक्त तो नहीं हो जाता और यह जरूरी भी नहीं है कि देशभक्ति का बखान इस तरह से किया जाए। देशभक्ति जताना है हमें, तो काम करने की जरूरत है।''