Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'ट्यूबलाइट' की इस तस्वीर में सलमान खान नहीं तो फिर कौन है?

    By Manoj KumarEdited By:
    Updated: Fri, 30 Sep 2016 03:14 PM (IST)

    शूटिंग की कुछ तस्वीरों में सलमान दिख रहे हैं, लेकिन किसी भी तस्वीर में वो आर्मी यूनिफॉर्म में दिखाई नहीं देते।

    मुंबई। सलमान खान इन दिनों कबीर खान के साथ 'ट्यूबलाइट' की शूटिंग कर रहे हैं। पिछले दिनों सोशल मीडिया में फिल्म की एक तस्वीर वायरल हुई थी, जिसके बारे में अब एक मजेदार खुलासा हुआ है।

    इस तस्वीर में आर्मी यूनिफॉर्म पहने एक शख्स को बैकसाइड से दिखाया गया था। तस्वीर के बारे में दावा किया गया कि ये सलमान खान का फर्स्ट लुक है। फिल्म में टाइटल रोल में हैं। उन्हें ट्यूबलाइट कहकर बुलाया जाता है। अब इस तस्वीर के राज़ से पर्दा उठा है। फिल्म से जुड़े सूत्रों मुताबिक ये तस्वीर सलमान खान की नहीं, बल्कि उनके छोटे भाई सोहेल खान की है, जो फिल्म में आर्मी जवान के किरदार में हैं। फिल्म की कहानी के मुताबिक सोहेल का किरदार एक वॉर के दौरान गायब हो जाता है और सलमान उनकी तलाश में जुट जाते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कलाकार तो छोड़िए अब बॉलीवुड को गवारा नहीं पाकिस्तान लफ्ज भी

    इसका मतलब ये हुआ कि सलमान खान के किरदार का कोई लुक अब तक मीडिया में आया ही नहीं है। शूटिंग की कुछ तस्वीरों में सलमान दिख रहे हैं, लेकिन किसी भी तस्वीर में वो आर्मी यूनिफॉर्म में दिखाई नहीं देते। सलमान की बहन अर्पिता ने भी मनाली शेड्यूल के दौरान एक तस्वीर पोस्ट की थी, जिसमें सलमान अपने भांजे राहिल के साथ खेलते दिख रहे हैं।

    इंडियन आर्मी से पंगा मत लेना... सर्जिकल स्ट्राइक्स पर बोला बॉलीवुड

    My life in one frame , My brother , My husband , My son. My strength , My weakness , My happiness . My world blessed with the best . Thank you 🙏🏻 @beingsalmankhan @aaysharma

    A photo posted by Arpita Khan Sharma (@arpitakhansharma) on

    अर्पिता के हबी आयुष शर्मा भी तस्वीर में हैं, लेकिन इसमें भी सलमान सामान्य ड्रेस में दिख रहे हैं। उनके गले में फौजी बूट जरूर लटके दिखाई दे रहे हैं। वैसे इस खुलासे के बाद ट्यूबलाइट में सलमान के किरदार को लेकर उत्सुकता और बढ़ जाएगी।