Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    RK Studio के लोगो में राज कपूर के साथ इसलिए दिखती है नर्गिस की छवि

    By मनोज वशिष्ठEdited By:
    Updated: Fri, 02 Jun 2017 10:50 AM (IST)

    राज और नर्गिस पहली बार आग में साथ आए थे, जो राज कपूर की बतौर प्रोड्यूसर और डायरेक्टर पहली फ़िल्म थी। इसी फ़िल्म के साथ आरके बैनर की बुनियाद भी रखी गई ...और पढ़ें

    Hero Image
    RK Studio के लोगो में राज कपूर के साथ इसलिए दिखती है नर्गिस की छवि

    मुंबई। भारतीय सिनेमा में अपनी अदाकारी की ख़ुश्बू बिखेरने वाली नर्गिस का आज जन्म दिन है। नर्गिस के बारे में कई कहानियां बॉलीवुड में कही-सुनी जाती हैं। इनमें से कुछ कहानियां शोमैन राज कपूर और नर्गिस के संबंधों को लेकर भी प्रचलित हैं, जिनका ज़िक्र राज कपूर के बेटे और वेटरन एक्टर ऋषि कपूर ने अपनी बायोग्राफी खुल्लम खुल्ला- ऋषि कपूर अनसेंसर्ड में भी किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राज कपूर को हिंदी सिनेमा का शो-मैन कहा जाता है। ऋषि ने राज कपूर की ज़िंदगी के कुछ ऐसे पन्ने अपनी जीवनी में खोल दिए हैं, जो काफी रंगीन हैं और लीजेंडरी फ़िल्ममेकर की लाइफ़ को नज़दीक़ी से दिखाते हैं। फिर चाहे बात राज कपूर के उनकी लीडिंग लेडीज़ के साथ चर्चित अफ़ेयर्स की ही क्यों ना हो! ऋषि ने इसकी शुरुआत राज कपूर और नर्गिस के मशहूर अफ़ेयर से की है।

    यह भी पढ़ें: पर्दे से राज्यसभा पहुंचने तक, जानिए नर्गिस के बारे में ये 5 ख़ास बातें

    ऋषि कपूर लिखते हैं- ''मेरे पिता राज कपूर 28 साल के थे और पहले ही हिंदी सिनेमा के शो-मैन का ख़िताब पा चुके थे। उस वक़्त वो प्यार में भी थे, दुर्भाग्य से मेरी मां के अलावा किसी और से। उनकी गर्लफ्रेंड उनकी कुछ हिट्स आग, बरसात और आवारा में उनकी हीरोइन भी थीं।" ऋषि लिखते हैं कि नर्गिस को इन-हाउस हीरोइन कहते थे और आरके स्टूडियो के लोगो में भी वो शामिल हैं।

    यह भी पढ़ें: ऐ किस है मुश्किल, किसी ने 18 तो किसी ने दिए 33 रीटेक्स

    राज और नर्गिस पहली बार आग में साथ आए थे, जो राज कपूर की बतौर प्रोड्यूसर और डायरेक्टर पहली फ़िल्म थी। इसी फ़िल्म के साथ आरके बैनर की बुनियाद भी रखी गई थी।