Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नरगिस फाखरी के 'अश्‍लील' विज्ञापन से सोशल मीडिया में हलचल!

    By Tilak RajEdited By:
    Updated: Tue, 22 Dec 2015 08:06 AM (IST)

    पाकिस्‍तान के उर्दू अखबार 'जंग' के पहले पन्‍ने पर बॉलीवुड एक्‍ट्रेस नरगिस फाखरी के विज्ञापन ने सोशल मीडिया में हलचल पैदा कर दी है। लोगों ने इस विज्ञापन को 'अश्‍लील' बताते हुए इसकी निंदा की है।

    मुंबई। पाकिस्तान के उर्दू अखबार 'जंग' के पहले पन्ने पर बॉलीवुड एक्ट्रेस नरगिस फाखरी के विज्ञापन ने सोशल मीडिया में हलचल पैदा कर दी है। लोगों ने इस विज्ञापन को 'अश्लील' बताते हुए इसकी निंदा की है।

    बिग बॉस के घर में किस करते कैमरे में कैद हुए ये दो कंटेस्टेंट

    ट्विटर पर पत्रकारों समेत कई लोगों ने इस विज्ञापन 'अश्लील' बता कर इसकी निंदा की है। इसमें नरगिस को लाल ड्रेस पहने हाथ में मोबाइल लिए लेटा हुआ दिखाया गया है। पाकिस्तानी खोजी पत्रकार अंसार अब्बासी इस विज्ञापन की निंदा करने वाले लोगों में सबसे पहले थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कपिल शर्मा के फैंस के लिए बुरी खबर, बंद होने जा रहा है 'कॉमेडी नाइट्स'

    उन्होंने ट्वीट किया, 'आज के जंग में पहले पन्ने के अश्लील विज्ञापन के लिए जंग के टॉप ग्रुप मैनेजमेंट के लिए मेरा कड़ा विरोध।'

    अंसार अब्बासी से सहमति जताते हुए मोहम्मद अमेर ने ट्वीट किया, 'अखबार प्लेबॉय जैसे या वीकेंड मैगजीन की तरह क्यों बनने की कोशिश कर रहे हैं। इस तरह के एड मैगजीन में अच्छे दिखते हैं अखबार में नहीं।'

    नील नितिन मुकेश का इस हीरोइन के साथ चल रहा है अफेयर

    इसी तरह अलीम कादिर ने ट्वीट किया, 'नरगिस फाखरी की प्रतिभा को और बेहतर तरीके से यूज कर सकते थे।'