Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    अजय देवगन ने कहा, साफ-सुथरी फिल्म है 'दृश्यम'

    By Monika SharmaEdited By:
    Updated: Sun, 21 Jun 2015 11:37 AM (IST)

    फिल्म इंडस्ट्री में ऐसे लोगों की संख्या दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है, जो फैमिली फिल्म पर फोकस कर रहे हैं। ऐसी फिल्म जिसे पूरा परिवार इकट्ठा होकर देख सके। अजय देवगन भी उनमें शामिल हैं। वे भी साफ-सुथरी फिल्मों पर ही पूरा फोकस करते हैं। उनकी अगली फिल्म ‘दृश्यम’ फैमिली

    मुंबई, अमित कर्ण। फिल्म इंडस्ट्री में ऐसे लोगों की संख्या दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है, जो फैमिली फिल्म पर फोकस कर रहे हैं। ऐसी फिल्म जिसे पूरा परिवार इकट्ठा होकर देख सके। अजय देवगन भी उनमें शामिल हैं। वे भी साफ-सुथरी फिल्मों पर ही पूरा फोकस करते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पूनम पांडे ने सलमान से कर डाली अपनी तुलना

    उनकी अगली फिल्म ‘दृश्यम’ फैमिली फिल्म ही है। इसमें अपने परिवार की बेहतरी के लिए उनका किरदार हर हद को पार कर जाता है। बकौल अजय, ‘मैं भी असल जिंदगी में फैमिली पर्सन ही हूं। मुझे अपने परिवार से बहुत प्यार है। मेरा मानना है कि मेरी फैन बेस भी फैमिली को लेकर काफी पजेसिव है, जिन्हें मेरी फिल्मों से साफ-सुथरा कंटेंट ही अपेक्षित रहता है।’

    अजय देवगन खुद भी थियेटर में ऐसी फिल्में देखना पसंद करते हैं, जिन्हें वे फैमिली के साथ बैठकर देख सकें। फिल्मों को लेकर वह अपनी व्यक्तिगत पसंद जाहिर करते हैं, ‘मैं जब कभी फिल्म देखने का प्लान करता हूं, तो ऐसी फिल्म का सेलेक्शन करता हूं, जिसे देखते वक्त मुझे अगल-बगल झांकने की नौबत न आए और हॉल से बाहर न जाना पड़े। अक्सर मैं फैमिली और बच्चों को पसंद आने वाली एक्शन फिल्में देखना पसंद करता हूं।’

    ‘एक्शन जैक्सन’ के दर्शकों द्वारा नकारे जाने पर वह कहते हैं, ‘उसमें एक हद तक एडल्ट कंटेंट था, जो शायद दर्शकों को पसंद नहीं आया। बहरहाल, मैं पॉजिटिव सोच वाला इंसान हूं। अपनी फिल्म ही नहीं, हर किसी की फिल्म सुपरहिट हो, यही दुआ करता हूं। बॉक्स ऑफिस पर हर फिल्म अपनी किस्मत लेकर आती है। अगर फिल्म अच्छी है, तो कंपकपाती सर्दी में भी देर रात के शो हाउसफुल होते हैं। मुझे लगता है ‘दृश्यम’ भी लोगों को पसंद आएगी। एक अर्से बाद उसमें लोगों को मेरा लार्जर दैन लाइफ अवतार नहीं दिखेगा।’

    सिंगल होने के बावजूद परेशान नहीं हैं ये एक्ट्रेस