छेड़छाड़ के बाद टीवी एक्ट्रेस ने की आरोपी की पिटाई, गिरफ्तार
अनुराग कश्यप की टीवी सीरीज 'युद्ध' में अमिताभ बच्चन के साथ काम कर चुकी मशहूर टीवी एक्ट्रेस मोना वासु के साथ छेड़छाड़ की घटना सामने आई है। ये घटना उस वक्त हुई जब वो काम से घर वापस जाने के लिए एक जेटी पर थी। एक सूत्र ने बताया, 'वो
मुंबई। अनुराग कश्यप की टीवी सीरीज 'युद्ध' में अमिताभ बच्चन के साथ काम कर चुकी मशहूर टीवी एक्ट्रेस मोना वासु के साथ छेड़छाड़ की घटना सामने आई है। ये घटना उस वक्त हुई जब वो काम से घर वापस जाने के लिए एक जेटी पर थी।
तस्वीरों से जानें, क्यों देखनी चाहिए 'एनएच 10'
एक सूत्र ने बताया, 'वो मध आईलैंड पर कुछ काम से गई थी और वापस आते समय वो एक जेटी से आ रही थी। सफर के दौरान एक युवक ने उन्हें गलत ढ़ंग से छूने की कोशिश की। उन्होंने न सिर्फ शोर मचाया बल्कि आरोपी की जमकर धुनाई भी की। कुछ लोग आसपास इकट्ठा हो गए। उन्होंने तुरंत पुलिस को फोन मिलाया ताकि आरोपी को जेल भेजा जा सके।'
इस फिल्म ने आलिया को बनाया डर्टी!
आरोपी की पहचान इंद्र गुप्ता(28) के रूप में हुई है। एक्ट्रेस ने आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। वर्सोवा पुलिस स्टेशन के सीनियर इंस्पेक्टर रविंद्र नाथ ने बताया, 'हमने आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 354 और 509 के तहत मामला दर्ज किया है। उसे कोर्ट में भी पेश किया गया है।'
मोना ने कहा, 'मैं घर जा रही थी और इस व्यक्ति ने मुझे गलत जगह पर छुआ। इसलिए मैंने उसकी पिटाई की और एफआईआर कराकर उसे पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने मुझे घर छोड़ा।'

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।