Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ख़ाकी पर चढ़ा 'बाहुबली 2' का रंग, मुंबई पुलिस ने पूछा एक दिलचस्प सवाल

    By मनोज वशिष्ठEdited By:
    Updated: Fri, 28 Apr 2017 03:39 PM (IST)

    बाहुबली 2 शुक्रवार को देशभर में रिलीज़ हो गई। शुरुआती रिपोर्ट्स से पता चलता है कि फ़िल्म को लेकर पूरे देश में ज़बर्दस्त जोश है।

    ख़ाकी पर चढ़ा 'बाहुबली 2' का रंग, मुंबई पुलिस ने पूछा एक दिलचस्प सवाल

    मुंबई। बाहुबली 2 की दीवानगी सिर्फ़ आम आदमी के सिर नहीं चढ़ी है, ख़ाकी भी बाहुबली के खुमार में डूबी है। मुंबई पुलिस ने लोगों को ट्रैफिक नियमों के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए बाहुबली और कटप्पा का ऐसा इस्तेमाल किया है, कि आप भी पुलिस डिपार्टमेंट की क्रिएटिविटी पर वाह-वाह कर उठेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बाहुबली 2 शुक्रवार को देशभर में रिलीज़ हो गई। शुरुआती रिपोर्ट्स से पता चलता है कि फ़िल्म को लेकर पूरे देश में ज़बर्दस्त जोश है। कई जगहों पर सुबह के शोज़ भी हाउसफुल बताए जा रहे हैं। कुछ जगहों पर फ़र्स्ट डे फ़र्स्ट शो के लिए फैंस ने सुबह-सुबह थिएटर्स पर लाइन लगा ली। आम तौर पर कड़क मिज़ाज माना जाने वाला पुलिस विभाग भी बाहुबली 2 की दीवानगी से अछूता ना रह सका। मुंबई पुलिस के ट्वीटर हैंडल से बाहुबली की एक तस्वीर साझा की गई है, जिस पर लिखा है- Mumbai We Have Two Questions For You... और सवाल हैं-

    1- कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा?

    2- लोग ट्रैफिक रूल्स का पालन क्यों नहीं करते हैं?

    इन सवालों के साथ हैश टैग लिखा है- #BahubaliOfTrafficDiscipline

    ट्वीट में लिखा गया है- और दूसरा जवाब सिर्फ़ आप ही दे सकते हैं। 

    ये भी पढ़ें: बॉक्स ऑफ़िस पर बाहुबली 2 की ज़ोरदार एंट्री, तमिलनाडु में मॉर्निंग शोज़ कैंसिल

    comedy show banner
    comedy show banner