Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Box Office: 'मुबारकां' के कलेक्शंस में दूसरे दिन थोड़ा उछाल, 'इंदु सरकार' अभी भी बेहाल

    अनिल कपूर और अर्जुन कपूर की जोड़ी पहली बार साथ आयी है। फ़िल्म के प्रमोशंस के दौरान इस बात को ख़ूब प्रचारित भी किया गया।

    By मनोज वशिष्ठEdited By: Updated: Mon, 31 Jul 2017 08:54 AM (IST)
    Box Office: 'मुबारकां' के कलेक्शंस में दूसरे दिन थोड़ा उछाल, 'इंदु सरकार' अभी भी बेहाल

    मुंबई। अनीस बज़्मी की ताज़ा रिलीज़ 'मुबारकां' को बॉक्स ऑफ़िस पर ज़्यादा अच्छा रिस्पांस नहीं मिला है। 28 जुलाई को रिलीज़ हुई फ़िल्म ने दो दिनों में महज़ 12.63 करोड़ का कलेक्शन किया है।

    'मुबारकां' से इससे कहीं ज़्यादा बेहतरीन कलेक्शंस की उम्मीद थी, जिसके पीछे कई कारण हैं। फ़िल्म को अनीस बज़्मी ने डायरेक्ट किया है, जो पिछले काफ़ी अर्से से कामयाब फ़िल्में देते रहे हैं। अनिल कपूर और अर्जुन कपूर की जोड़ी पहली बार साथ आयी है। फ़िल्म के प्रमोशंस के दौरान इस बात को ख़ूब प्रचारित भी किया गया। ज़्यादातर क्रिटिक्स ने भी 'मुबारकां' को अच्छे रिव्यूज़ दिये हैं। ऐसे में पहले दिन महज़ 5.25 करोड़ मिलने से तो यही लगता है कि दर्शकों तक चाचा-भतीजे की बात पहुंची नहीं। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें: हॉलीवुड में माधुरी दीक्षित पर कॉमेडी सीरीज़ बना रहीं प्रियंका चोपड़ा

    दूसरे दिन यानि पहले शनिवार को कलेक्शंस में लगभग 40 फ़ीसदी का उछाल आया और 7.38 करोड़ पर पहुंचा। फ़िल्म की यही रफ़्तार बरक़रार रही तो ओपनिंग वीकेंड में इसका कलेक्शन 25 करोड़ के आंकड़े को शायद पार नहीं कर पाये। बता दें कि अर्जुन की पिछली फ़िल्म 'हाफ़ गर्लफ्रेंड' का ओपनिंग वीकेंड का कलेक्शन लगभग 32 करोड़ रहा था। 

    यह भी पढ़ें: अजय-काजोल समेत ये हैं बॉलीवुड के Happily Married Couple

    अगर अनीस बज़्मी की बात करें तो उनकी पिछली फ़िल्म 'वेल्कम बैक' है, जिसने लगभग 14 करोड़ की ओपनिंग ली थी, जबकि तक़रीबन 51 करोड़ का कलेक्शन ओपनिंग वीकेंड में किया था। इन आंकड़ों के मद्देनज़र 'मुबारकां' की ओपनिंग हल्की मानी जा रही है। फ़िल्म में इलियाना डिक्रूज़ और अथिया शेट्टी ने फ़ीमेल लीड रोल्स निभाये हैं। अथिया की ये दूसरी फ़िल्म है। 

    यह भी पढ़ें: पापा कहते थे बड़ा नाम करेगा, पर ये एक्टर्स वक़्त से पहले हो गये गुमनाम

    वहीं इसके साथ रिलीज़ हुई 'इंदु सरकार' की हालत काफ़ी खस्ता है। मधुर भंडारकर निर्देशित फ़िल्म ने दूसरे दिन लगभग 1.25 करोड़ का कलेक्शन किया है, जिसे मिलाकर दो दिन का कलेक्शन लगभग 2.45 करोड़ ही हुआ है।