Move to Jagran APP

इस बॉलीवुड दिवा पर प्रियंका चोपड़ा हॉलीवुड में बना रहीं टीवी शो, नाम जानकर दिल करने लगेगा धक-धक

सीरीज़ की कहानी के केंद्र में एक बॉलीवुड स्टार है, जो अपनी बाय-कल्चरल फ़ैमिली के साथ अमेरिका में सेटल हो चुकी है और जो ठहरे हुए क़स्बे को अपनी लाइफ़स्टाइल से रंगीन बना देती है।

By मनोज वशिष्ठEdited By: Published: Sun, 30 Jul 2017 11:57 AM (IST)Updated: Mon, 31 Jul 2017 08:53 AM (IST)
इस बॉलीवुड दिवा पर प्रियंका चोपड़ा हॉलीवुड में बना रहीं टीवी शो, नाम जानकर दिल करने लगेगा धक-धक

मुंबई। हॉलीवुड में प्रियंका चोपड़ा का दबदबा लगातार बढ़ता जा रहा है। फ़िलहाल एक रोमांटिक टीवी सीरीज़ में एक्टिंग कर रहीं प्रियंका अब एक टीवी सीरियल प्रोड्यूस करने की प्लानिंग कर रही हैं और सबसे ख़ास बात ये है कि ये टीवी सीरीज़ एक बॉलीवुड एक्ट्रेस की ज़िंदगी पर आधारित होगी।

loksabha election banner

इस ख़बर को एक इंटरनेशनल लाइफ़स्टाइल वेबसाइट ने सूत्रों के हवाले से प्रकाशित किया है, मगर प्रियंका ने इसे सोशल एकाउंट्स पर शेयर करके इसकी सच्चाई पर मुहर लगा दी है। साथ ही अपना स्टेटमेंट भी शेयर किया है। ख़बर के मुताबिक़, इस कॉमिक सीरीज़ की कहानी के केंद्र में एक बॉलीवुड स्टार है, जो अपनी बाय-कल्चरल फ़ैमिली के साथ अमेरिका में सेटल हो चुकी है। बॉलीवुड स्टार शांत और ठहरे हुए क़स्बे को अपनी लाइफ़स्टाइल से रंगीन बना देती है। ये बॉलीवुड स्टार कोई और नहीं, बल्कि डांस दिवा माधुरी दीक्षित हैं। माधुरी ख़ुद इस सीरीज़ से बतौर एग्ज़ीक्यूटिव प्रोड्यूसर जुड़ेंगी।

यह भी पढे़ं: अजय-काजोल समेत ये हैं बॉलीवुड के हैपिली मैरीड कपल, नज़र ना लगे

इस सीरीज़ को श्री राव लिख रहे हैं, जिन्होंने जनरल हॉस्पिटल- नाइट शिफ़्ट लिखी है। माधुरी दीक्षित के पति डॉ. श्रीराम नेने, मार्क गॉर्डन और निक पेपर भी सीरीज़ के साथ एग्ज़ीक्यूटिव प्रोड्यूसर के तौर पर जुड़ रहे हैं। गॉर्डन की कंपनी ने क्वांटिको सीरीज़ का निर्माण भी किया है, जिसमें पिग्गी चॉप्स ने लीड रोल निभाया।

घरेलू सिनेमा में तो प्रिंयका पहले ही बतौर प्रोड्यूसर अपनी धाक जमा रही हैं, अब इस सीरीज़ के साथ हॉलीवुड में भी उनका प्रोड्यूसर के तौर पर खाता खुल जाएगा। प्रियंका का पूरा स्टेटमेंट आप नीचे पढ़ सकते हैं। 

यह भी पढे़ं: जाह्नवी, सारा, अनन्या... बॉलीवुड डेब्यू को बेताब ये स्टार किड्स

One of the favorite parts of my job, is to be able to tell stories across genres, languages and to a varied audience.  Today I’m happy to share with you another step I’ve taken on that creative journey, in my role as a producer. This particular story is one of a few Hollywood projects that I am currently developing. The incredible Madhuri Dixit's real life has been the inspiration behind Sri Rao’s amazing story, and I can't wait to work with the both of them to see how this will pan out. Again, it’s unchartered territory for me, producing a show for American television but I’m blessed to have a great set of partners in Mark Gordon Company's Mark Gordon and Nick Pepper, along with ABC Studios to develop and produce this very fun idea. After having an incredible experience with them on Quantico, this seemed like a perfect extension of our partnership. I’ve only just begun and there is little I can share at this point about any of the projects but I’m looking forward to rolling up my sleeves and getting to work. Stay tuned. @abcnetwork #NickPepper #MarkGordon @madhuridixitnene @newyorksri @purplepebblepictures

A post shared by Priyanka Chopra (@priyankachopra) on


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.