Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'एमएसजी' का विरोध जारी, 18 को होगी रिलीज

    By Monika SharmaEdited By:
    Updated: Fri, 16 Jan 2015 03:28 PM (IST)

    डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम की फिल्म 'मैसेंजर ऑफ गॉड' (एमएसजी) को फिल्म सर्टीफिकेशन अपीलीय ट्रिब्यूनल (एफसीएटी) से मंजूरी मिलने के बावजूद इसकी रिलीज तारीख टाल दी गई है।

    पानीपत। डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम की फिल्म 'मैसेंजर ऑफ गॉड' (एमएसजी) को फिल्म सर्टीफिकेशन अपीलीय ट्रिब्यूनल (एफसीएटी) से मंजूरी मिलने के बावजूद इसकी रिलीज तारीख टाल दी गई है।

    'एमएसजी' से खफा सेंसर बोर्ड अध्यक्ष का इस्तीफा

    डेरा सच्चा सौदा के सूत्रों के मुताबिक फिल्म अब 18 जनवरी को रिलीज होगी। इस बीच, गुड़गांव में हो रहे प्रीमियर शो में इनेलो और इनसो के कार्यकर्ताओं ने खलल डालने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने उन्हें खदेड़ दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'एमएसजी' रिलीज होने से पहले सीक्वल पर भी शुरू हुआ काम

    प्रीमियर शो में डेरा प्रमुख भी मौजूद होंगे। फिल्म के विरोध को देखते हुए पुलिस ने सतर्कता बढ़ा दी है। चौकसी के बावजूद हिसार में कुछ लोगों ने शुक्रवार को भी फिल्म का पुतला फूंका। अन्य जगहों से छिटपुट विरोध की सूचना है।

    एसजीपीसी और एचएसजीपीसी पहले से ही इस फिल्म के विरोध में हैं। इस बीच डेरा प्रेमियों में जबरदस्त उत्साह है। मालूम हो कि डेरा सच्चा सौदा प्रमुख स्टारर ये फिल्म आज रिलीज होनी थी।

    डेरा सच्चा प्रमुख की 'एमएसजी' रिलीज को तैयार