Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    धौनी की बायोपिक टली, चल रहा है मोल-भाव

    By Monika SharmaEdited By:
    Updated: Tue, 02 Jun 2015 02:10 PM (IST)

    क्रिकेटर महेंद्र सिंह धौनी की जिंदगी पर बन रही फिल्म 'एम.एस धोनीः द अनटोल्ड स्टोरी' की मुश्किलें खत्म होने का नाम नहीं ले रही हैं। पहले भी कई बार टल चुकी इस फिल्म की शूटिंग इस हफ्ते भी शुरू नहीं हो सकेगी। खबरों की मानें तो इस बार वित्तीय कारणों

    मुंबई। क्रिकेटर महेंद्र सिंह धौनी की जिंदगी पर बन रही फिल्म 'एम.एस धोनीः द अनटोल्ड स्टोरी' की मुश्किलें खत्म होने का नाम नहीं ले रही हैं। पहले भी कई बार टल चुकी इस फिल्म की शूटिंग इस हफ्ते भी शुरू नहीं हो सकेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सलमान खान आर्म्स एक्ट मामला: कोर्ट की सुनवाई 20 जुलाई तक टली

    खबरों की मानें तो इस बार वित्तीय कारणों से फिल्म की शूटिंग टाल दी गई है। सूत्रों की मानें तो स्टूडियो बजट को लेकर धौनी के साथ बातचीत कर रहा हैं। धौनी इस फिल्म को को-प्रोड्यूस कर रहे हैं। इस बायोपिक के लिए बोर्ड ऑफ कंट्रोल फॉर क्रिकेट इन इंडिया (बीसीसीआई) से क्रिकेट मैचों की बहुत सारी फुटेज की जरूरत पड़ेगी। इन फुटेज के लिए करीब 15 करोड़ रुपये का खर्च आएगा।

    सूत्र ने कहा, 'मेकर्स ने 15 करोड़ रुपये देने से इंकार कर दिया है और मोल-भाव अब भी चल रहा है। इसके अलावा फॉक्स स्टूडियो की कुछ हालिया फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन नहीं किया है इसलिए वो भावी नुकसान को लेकर सावधान हैं। वो एक ऐसी फिल्म बनाना चाहते हैं जिसे वो रीकवर कर सकें।'

    नीरज पांडे के निर्देशन में बनने जा रही इस फिल्म का बजट करीब 80 करोड़ है। इसमें से धौनी को 40 करोड़ दिए जाएंगे।

    डायरेक्टर मोहित सूरी की बेटी की पहली तस्वीर आई सामने

    सुशांत सिंह राजपूत फिल्म में लीड रोल करेंगे। फिल्म की शूटिंग पिछले साल शुरू होने वाली थी। लेकिन धौनी की जिंदगी में आए नए बदलावों की वजह से फिल्म की स्क्रिप्ट में भी बदलाव करने पड़े, इसलिए फिल्म टाल दी गई। धौनी ने टेस्ट मैचों से सन्यास ले लिया था और हाल ही में एक बेटी के पिता बने हैं।

    फिल्म के एक करीबी सूत्र ने कहा, 'स्क्रिप्ट तैयार है और जैसे ही वित्तीय समस्याएं सुलझती हैं, फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी जाएगी।'

    अमिताभ ने फैंस के लिए शेयर की आराध्या और ऐश्वर्या की तस्वीर