Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब बड़े पर्दे पर जलवे दिखाने आ रही है छोटे पर्दे की ये ख़ूबसूरत नागिन!

    By Manoj KumarEdited By:
    Updated: Fri, 04 Nov 2016 06:34 PM (IST)

    मौनी को इस गाने में लेने की वजह छोटे पर्दे की दुनिया में उनकी पॉप्यूलेरिटी है। 'नागिन' हिट शो था और अब 'नागिन 2' भी टीआरपी की रेस में अव्वल दौड़ रहा है।

    मुंबई। छोटे पर्दे की ख़ूबसूरत नागिन अब लगाने जा रही है बड़ी छलांग। ख़बर है कि मौनी रॉय अनुभव सिन्हा की फ़िल्म 'तुम बिन 2' में एक आयटम सांग करने वाली हैं।

    'तुम बिन 2' में सिर्फ़ 5 गाने हैं, जबकि इसके प्रीक्ववल में 13 गाने थे, जो उस दौर में काफी लोकप्रिय हुए थे। 'तुम बिन' की कामयाबी का बड़ा क्रेडिट इसके संगीत को ही दिया गया था। लिहाज़ा प्रोड्यूसर भूषण कुमार फ़िल्म को म्यूज़िकल बनाना चाहते हैं। इसलिए फ़िल्म में एक पंजाबी फ्लेवर का गाना शामिल करने पर भी विचार किया जा रहा है। ये गाना एक मशहूर पंजाबी सिंगल 'नचना आंदा' नहीं का रीक्रिएशन होगा और मेकर्स इसे गाने के लिए नेहा कक्कड़, हार्दी संधू और रफ़्तार को एप्रोच कर रहे हैं। गाने की कॉरियोग्राफी रेमो डिसूजा करेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिग बॉस की जेल में रहे स्वामी ओम जी पर कोर्ट केस, होगें 'बेघर'

    इस गाने में मौनी रॉय के साथ फ़िल्म की लीड कास्ट नेहा शर्मा, आदित्य सील और आशिम गुलाटी भी थिरकते हुए दिखाई देंगे। मौनी को इस गाने में लेने की वजह छोटे पर्दे की दुनिया में उनकी पॉप्यूलेरिटी है। 'नागिन' हिट शो था और अब 'नागिन 2' भी टीआरपी की रेस में अव्वल दौड़ रहा है। ऐसे में मौनी का नाम घर-घर तक पहुंच चुका है। आयटम सांग को मौनी के बहाने पॉप्यूलर बनाने में मदद मिलेगी।