Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ये क्या, बिना शादी मां बनना चाहती हैं मौनी रॉय

    मौनी रॉय रियलिटी शो ‘द वॉयस इंडिया किड्स’ के कंटेस्टेंट हरवीर सिंह को गोद लेने की इच्छा रखती हैं, जिसका खुलासा उन्होंने शो के दौरान किया।

    By Suchi SinhaEdited By: Updated: Mon, 01 Aug 2016 11:46 AM (IST)

    नई दिल्ली। पॉपुलर धारावाहिक 'नागिन' से सुर्खियां बटोरनें वाली नागिन यानी मौनी रॉय मां बनना चाहती हैं। अब आप सोच रहे होंगे अभी तो उनकी शादी भी नहीं हुई हैं तो भला वो मां क्यों बनना चाहती हैं। तो चौंकिए मत दरअसल मौनी रियलिटी शो ‘द वॉयस इंडिया किड्स’ के कंटेस्टेंट हरवीर सिंह को गोद लेने की इच्छा रखती हैं जिसका खुलासा उन्होंने शो के दौरान किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रितिक की 'मोहनजो दारो' को मिली सेंसर बोर्ड की हरी झंडी

    मौनी ने बताया, ‘हरवीर बहुत ही प्यारा बच्चा है। वह इस शो में सर्वश्रेष्ठ प्रतिभाओं में से हैं। मुझे उनका गायन पसंद है। उनकी आवाज में जादू है। वह बहुत प्यारा है, मैं उसे चूमना और गले लगाना चाहती हूं। मैं उसे गोद लेना चाहती हूं और उसे साथ ले जाना चाहती हूं।’

    सोनाक्षी सिन्हा कथित ब्वॉयफ्रेंड के साथ फिर पकड़ी गईं, ये रहा सबूत...!

    हरवीर के गाने ने मौनी पर ऐसा जादू कर दिया कि वो उसे अपने घर ले जानें की इच्छा रखने लगी हैं। तो अब देखना होगा की हरवीर मौनी का दिल रखते हैं या नहीं। बता दें 'द वॉयस इंडिया किड्स’ का प्रसारण टेलीविजन चैनल एंडटीवी पर हो रहा है।

    हिंदी सिनेमा की 'ट्रेजडी क्वीन' मीना कुमारी की यादें तस्वीरों की जुबानी