करीना कपूर ने खरीदा कुछ ऐसा कि मां को आ गया गुस्सा
अगर आप यह सोचते हैं कि शादी के बाद करीना कपूर अपनी मां की डांट से बची रहती होंगी तो आपको ये स्पष्ट कर दें कि ऐसा बिल्कुल नहीं है। करीना अपनी कुछ ह ...और पढ़ें

मुंबई। अगर आप यह सोचते हैं कि शादी के बाद करीना कपूर अपनी मां की डांट से बची रहती होंगी तो आपको ये स्पष्ट कर दें कि ऐसा बिल्कुल नहीं है। करीना अपनी कुछ हरकतों की वजह से अब भी मां से डांट खाती रहती हैं। ताजा डांट उन्हें अपनी नई कार के कारण खानी है, जो काफी महंगी और बड़ी है।
परिणीति चोपड़ा की जिंदगी में लौट आया उनका ये बॉयफ्रेंड!
जी हां, भले ही सैफ अली खान से करीना कपूर की शादी को काफी वक्त बीत गया हो, मगर उनकी जिंदगी में मां बबीता की दखलंदाजी अभी भी बरकरार है। वो न सिर्फ करीना, बल्कि करिश्मा पर भी पूरी नजर रखती हैं और उनके खर्चों पर भी लगाम रखती हैं। वो हमेशा अपनी बेटियों को सलाह देती रहती हैं, मगर पर कई बार इन्हें अनसुना भी कर दिया जाता है। ताजा मामला है करीना कपूर की नई कार का।
पता है जैकी और उनके बेटे टाइगर के बीच क्या होती हैं बातें?
करीना ने हाल ही में एक मर्सिडीज एस क्लास खरीदी है, जबकि उनकी मां ने इसे खरीदने से रोका था। करीना ने बताया, 'मैंने नई मर्सिडीज एस क्लास खरीदी है, जो काफी बड़ी और आरामदायक है। मां ने मुझे बोला था कि छोटी कार खरीदना, क्योंकि मुंबई की सड़कों पर वही आसानी से मैनेज की जा सकती हैं। मैंने उनकी बात नहीं मानी और यह गाड़ी ले ली। उन्होंने मुझे काफी डांटा।' सही है, मां तो मां होती हैं। प्यार के साथ जरूरत पड़ने पर डांटती भी हैं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।