Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'मोहल्‍ला अस्‍सी' में 'शिव' के गाली देने पर भाजपा ने भी की शिकायत

    By Pratibha Kumari Edited By:
    Updated: Tue, 23 Jun 2015 11:58 AM (IST)

    सनी देओल की फिल्‍म 'मोहल्‍ला अस्‍सी' के कथित ट्रेलर को लेकर विवाद जारी है। पहले वाराणसी के एक स्‍थानीय संस्‍था द्वारा इस फिल्‍म में गाली-गलौज को लेकर एफआइआर दर्ज कराने की खबर सामने आई थी। अब वहां भाजपा ने भी इसको लेकर भेलपुर थाने में शिकायत दर्ज करा दी है।

    नई दिल्ली। सनी देओल की फिल्म 'मोहल्ला अस्सी' के कथित ट्रेलर को लेकर विवाद जारी है। पहले वाराणसी के एक स्थानीय संस्था द्वारा इस फिल्म में गाली-गलौज को लेकर एफआइआर दर्ज कराने की खबर सामने आई थी। अब वहां भाजपा ने भी इसको लेकर भेलपुर थाने में शिकायत दर्ज करा दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कंगना की 'तनु वेड्स मनु रिटर्न्स' को 368 प्रतिशत मुनाफा!

    शिकायतकर्ता भाजपा विधायक रविंद्र जायसवाल और पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता अशोक पाण्डेय के मुताबिक, इस फिल्म के ट्रेलर से धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंची है और महिलाओं को भी गलत तरीके से पेश किया गया है। भेलपुर थाने के अधिकारियों ने भी इन दोनों शिकायतों की पुष्टि की है और उनका कहना है कि वो इस पर कानूनी कार्रवाई के लिए राय ले रहे हैं।

    अर्जुन कपूर इस फिल्म का देखेंगे फर्स्ट-डे फर्स्ट शो!

    इस फिल्म के ट्रेलर में सनी देओल, साक्षी तंवर समेत सभी कलाकारों को गाली देते हुए दिखाया गया है। सबसे ज्यादा विवादित मुद्दा ये है कि इसमें भगवान शिव को भी ऐसा करते दिखाया गया है। दोनों नेताओं के मुताबिक, इसकी कोई जरूरत नहीं थी। यह फिल्म काशीनाथ सिंह की चर्चित किताब 'काशी का अस्सी' पर आधारित है।

    स्मृति ईरानी को कविता कौशिक का खुला पत्र

    उधर, फिल्म 'मोहल्ला अस्सी' के खिलाफ रविंद्र जायसवाल और अशोक पाण्डेय की शिकायत पर वाराणसी की भाजपा इकाई ने साफ तौर पर कहा है कि इस फैसले से पार्टी का कोई लेना-देना नहीं है। यह उनका निजी फैसला है। वहीं, इस फिल्म की रिलीज के खिलाफ भाजपा के प्रदर्शन पर दोनों नेताओं ने कहा है कि इस पर बाद में विचार किया जाएगा।

    comedy show banner
    comedy show banner