Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नई मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर ने बताया कब लेगी बॉलीवुड में एंट्री

    By Manoj KhadilkarEdited By:
    Updated: Tue, 28 Nov 2017 10:30 AM (IST)

    बता दें कि इससे पहले कि भारत की मिस वर्ल्ड ऐश्वर्या राय बच्चन, डायना हेडन , युक्ता मुखी और प्रियंका चोपड़ा ने फिल्मों में अपना अच्छा नाम कमाया। ...और पढ़ें

    Hero Image
    नई मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर ने बताया कब लेगी बॉलीवुड में एंट्री

    रुपेशकुमार गुप्ता, मुंबई। हाल ही में मिस वर्ल्ड का ताज पहनने वाली भारत की मानुषी छिल्लर को फिलहाल फिल्मों में आने की कोई जल्दी नहीं है और उनके इरादे देख कर लगता है कि मानुषी को बड़े परदे पर देखने की चाह रखने वालों को अभी और इंतज़ार करना होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चीन के सान्या में मिस वर्ल्ड बनी मानुषी भारत आ चुकी हैं। मुंबई में सोमवार को वो पहली बार मीडिया के सामने आईं। कहा पेशे से डॉक्टर हूं तो इसी सेवा को आगे बढ़ाने का इरादा है। मानुषी के मुताबिक अभी उनका फिल्मों में आने का कोई मन नहीं है। कहा "इस साल मैं यात्रा कर रही हूँ और इसे लेकर मैं बहुत ही अधिक उत्साहित हूँ। आने वाले समय में मैं 4 महाद्वीपों की यात्रा करनेवाली हूँ। इस दौरान हम महिलाओं की पीरियड्स से जुड़ी समस्याओं को लेकर उन्हें जागरूक करेंगे।" मानुषी ने बताया कि वो जल्द ही एशियाई महाद्वीप की छह मिस वर्ल्ड जीतने वाली सुंदरियों से भी मिलने वाली हैं। लेकिन अभी वो बॉलीवुड के बारे में नहीं सोच रही हैं तो इसके बारे में अभी कुछ भी नहीं बोल सकती हैं। गौरतलब है कि अब तक जितनी भी मिस वर्ल्ड बनी हैं, उनमें रीता फरिया को छोड़ कर सभी ने फिल्मों में अपना भाग्य आजमाया है। हालांकि इस मौके पर मानुषी ने ये जरूर कहा कि वो बॉलीवुड में जाने से इंकार नहीं कर रही हैं। मानुषी ने ये भी कहा कि हरियाणा सरकार ने उन्हें किसी भी तरह का पद देने की पेशकश की है और वो इसे जरूर स्वीकार करेंगी।

    यह भी पढ़ें:मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर का पाक को करारा जवाब

     

    बता दें कि इससे पहले कि भारत की मिस वर्ल्ड ऐश्वर्या राय बच्चन, डायना हेडन , युक्ता मुखी और प्रियंका चोपड़ा ने फिल्मों में अपना अच्छा नाम कमाया।