Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    'मिस टनकपुर' के निर्देशक ने मांगी पुलिस सुरक्षा

    By Monika SharmaEdited By:
    Updated: Thu, 18 Jun 2015 11:06 AM (IST)

    आने वाली फिल्म 'मिस टनकपुर हाजिर हो' के निर्देशक विनोद कापड़ी ने उत्तर प्रदेश की एक खाप पंचायत से धमकी मिलने के बाद पुलिस से सुरक्षा मांगी है। ये फिल्म एक सच्ची घटना पर आधारित है जिसमें एक खाप पंचायत के अजीबो-गरीब फैसले का किस्सा बताया गया है। इस फिल्म

    मुंबई। आने वाली फिल्म 'मिस टनकपुर हाजिर हो' के निर्देशक विनोद कापड़ी ने उत्तर प्रदेश की एक खाप पंचायत से धमकी मिलने के बाद पुलिस से सुरक्षा मांगी है। ये फिल्म एक सच्ची घटना पर आधारित है जिसमें एक खाप पंचायत के अजीबो-गरीब फैसले का किस्सा बताया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सुशांत और अंकिता ने तय की शादी की तारीख!

    इस फिल्म के ट्रेलर को देखने के बाद न सिर्फ दर्शकों ने बल्कि सुपरस्टार अमिताभ बच्चन और निर्देशक राजकुमार हिरानी सहित इंडस्ट्री की तमाम हस्तियों ने इसकी तारीफ की थी।

    फिल्म में दिखाया जा रहा है कि गांव का एक बाहुबली एक आदमी पर मिस टनकपुर नाम की भैंस का रेप करने का आरोप लगाता है। इतना ही नहीं गांव की खाप पंचायत आरोपी को भैंस से शादी करने तक का फरमान सुना देती है।

    खबर आई कि इस ट्रेलर से नाराज उत्तर प्रदेश की एक खाप पंचायत ने कापड़ी का सिर कलम करने के बदले 51 भैंसे देने का फरमान सुना डाला।

    इसके बाद कापड़ी ने एक बयान में कहा, 'असल में मैं थोड़ा हैरान और परेशान हूं। मौत की धमकी से हैरान हूं। लेकिन साथ ही थोड़ी राहत भी महसूस कर रहा हूं कि मैं अपनी फिल्म के जरिए जो दिखाना चाहता था वो ऐसे बयानों से साबित हो गया है। मैं अपने लिए नहीं बल्कि अपने परिवार के लिए परेशान हूं।'

    कंगना ने अपने बालों के साथ कर डाला इतना एक्सपेरिमेंट!

    उन्होंने कहा, 'मैं पुलिस सुरक्षा मांग रहां हूं क्योंकि मैं यहां मुंबई में हूं और मेरा परिवार नोएडा में है। दो हफ्ते बाद ही फिल्म रिलीज होनी है और ऐसे बिजी शेड्यूल में मुझे हर बार अपने परिवार की फिक्र सता रही है।'

    जब कापड़ी से पूछा गया कि क्या वो खाप के फरमान के खिलाफ मामला दर्ज कराएंगे तो उन्होंने कहा, 'नहीं मैं उनके खिलाफ कोई शिकायत दर्ज नहीं कराऊंगा। लेकिन हां, मैं उनसे समझदारी, ठीक तरीके और जिम्मेदारी से काम लेने के लिए कहूंगा। अनुभवी और बुजुर्गों की तरफ से चलाई जा रही खाप पंचायतों से ऐसे बचकाने और गैर-कानूनी बयान की उम्मीद नहीं की जाती।'

    निर्देशक ने आगे कहा, 'मैं उनका सम्मान करता हूं और उनसे अनुरोध करूंगा कि शांत रहें और फिल्म देखे बिना ऐसे अनैतिक फैसले न सुनाएं।'

    'मिस टनकपुर हाजिर हों' में अनू कपूर, रवि किशन, ओम पुरी, राहुल बग्गा और ऋषिता भट्ट जैसे कलाकार नजर आएंगे। फिल्म 26 जून को रिलीज होगी।

    तस्वीरों में देखें: शादी करके सेलेब्रिटी बन गए