Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    कंगना ने अपने बालों के साथ कर डाला इतना एक्सपेरिमेंट!

    By Monika SharmaEdited By:
    Updated: Thu, 18 Jun 2015 10:04 AM (IST)

    कंगना रनोट की अगली फिल्म 'कट्टी बट्टी' का ट्रेलर हाल ही लॉन्च हुआ है। फिल्म में कंगना काफी अलग दिख रही हैं और पहली बार उनका ये अलग अंदाज देखने को मिला है। दर्शकों को भी ट्रेलर खूब भा रहा है। कंगना फिल्मों में अपने बालों और लुक के साथ

    मुंबई। कंगना रनोट की अगली फिल्म 'कट्टी बट्टी' का ट्रेलर हाल ही लॉन्च हुआ है। फिल्म में कंगना काफी अलग दिख रही हैं और पहली बार उनका ये अलग अंदाज देखने को मिला है। दर्शकों को भी ट्रेलर खूब भा रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सुशांत और अंकिता ने तय की शादी की तारीख!

    कंगना फिल्मों में अपने बालों और लुक के साथ एक्सपेरिमेंट करती रहती हैं और इस फिल्म में भी उन्होंने कुछ अलग करने की कोशिश की है। 'खबर है कि कंगना इस फिल्म में एक नहीं, दो नहीं, बल्कि पूरे 10 तरह के हेयरस्टाइल में नजर आएंगी।

    बेशक 10 हेयरस्टाइल रखना कंगना के लिए एक बड़ी चुनौती होगी। इस फिल्म में कंगना का स्टाइल 2004 में आई केट विंस्लेट की फिल्म 'एटरनल सनशाइन ऑफ ए स्पॉटलेस माइंड' से प्रेरित है।

    'कट्टी बट्टी' में कंगना के साथ पहली बार इमरान खान नजर आएंगे। निखिल आडवाणी के निर्देशन में बनी ये फिल्म 18 सितंबर को रिलीज होगी।

    सेंसरबोर्ड ने कहा, भगवान से पूछो कब पास होगी फिल्म!