Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ..तो ये है सोनम कपूर का 'मिस्ट्री मैन'

    By Edited By:
    Updated: Thu, 20 Mar 2014 11:59 AM (IST)

    भले ही सोनम कपूर खुद को सिंगल बताती हैं, लेकिन इस बार उनकी चोरी पकड़ी गई है। वे अपने 'मिस्ट्री मैन' के साथ कैमरे में कैद हो गईं हैं। आपको बताते हैं कौन है उनका मिस्ट्री मैन।

    मुंबई (असिरा तरन्नुम)। भले ही सोनम कपूर खुद को सिंगल बताती हैं, लेकिन इस बार उनकी चोरी पकड़ी गई है। वे अपने 'मिस्ट्री मैन' के साथ कैमरे में कैद हो गईं हैं। आपको बताते हैं कौन है उनका मिस्ट्री मैन।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़ें : बिकनी के हंगामे पर बोलीं सोनम

    सूत्रों ने बताया कि इन दिनों सोनम बिजनेसमैन साहिर बेरी के साथ डेटिंग कर रही हैं। सोनम पिछले साल भी साहिर के साथ एक रेस्टोरेंट से बाहर निकलती हुईं दिखाई दी थीं। उसके बाद से ही ये चर्चा तेज हो गई थी कि दोनों के बीच कोई खिचड़ी पक रही है, लेकिन सोनम हर बार इससे इन्कार करती आईं हैं।

    पढ़ें : जब सोनम ने पूछा आखिर कौन है कपिल शर्मा?

    बताया जाता है कि सोनम और साहिर सोशल मीडिया के जरिए मिले और करीब आए। इसके बाद साहिर अपने बिजनेस कोर्स के लिए विदेश चले गए। लेकिन अब वे वापस आ गए हैं और दोनों की नजदीकियां वैसे ही बढ़ गई है। साहिर एक मॉडल के तौर पर भी काम कर चुके हैं। बताया जाता है कि पिछले साल सोनम और उनकी बहन रिया कपूर ने जो पार्टी दी थी, उसमें साहिर मौजूद थे।

    कुछ दिनों तक निर्देशक पुनीत मल्होत्रा के साथ भी सोनम के रिश्ते की खबरें आई थीं।