'बिकनी' से मचे हंगामे पर आखिरकार बोलीं सोनम कपूर
फिल्म 'बेवकुफियां' में सोनम के बिकनी पहनने पर काफी हल्ला मचता देख आखिरकार अभिनेत्री ने अपनी चुप्पी तोड़ ही दी है। सोनम ने फिल्म रिलीज के बाद साफ किया कि ये उनका निजी फैसला था और मीडिया उनके पिता द्वारा दिए गए बयान को तोड़मरोड़ कर पेश कर रही है।
मुंबई। फिल्म 'बेवकुफियां' में सोनम के बिकनी पहनने पर काफी हल्ला मचता देख आखिरकार अभिनेत्री ने अपनी चुप्पी तोड़ ही दी है। सोनम ने फिल्म रिलीज के बाद साफ किया कि ये उनका निजी फैसला था और मीडिया उनके पिता द्वारा दिए गए बयान को तोड़मरोड़ कर पेश कर रही है।
पढ़ें : जब सोनम ने कपिल को नहीं पहचाना
सोनम ने कहा,'मेरे पिता ने केवल इतना ही कहा था कि फिल्म की अच्छी शुरुआत के लिए ये जरूरी है,लेकिन उनकी इस बात को घुमा फिराकर पेश किया गया। उन्होंने कहा कि, अब मैं बहुत ही सोच समझकर कुछ कहूंगी, मीडिया में तो कुछ भी बोलना भारी पड़ सकता है। मेरा मन साफ है इसलिए जो सच होता है वही कहती हूं, लेकिन अब लगता है ये गलत है। मुझे एहसास हुआ कि मैं जो बोलती हूं उसमें मुझे सतर्क रहना होगा।'
पढ़ें : सोनम की बिकनी से मचेगा धमाल
'मैंने जो कहा था,अनुवाद में उसमें से बहुत कुछ गायब था। अभिनेत्रियां अक्सर कहती हैं कि उन्हें फिल्म की कहानी के जरूरत के हिसाब से बिकनी पहननी पड़ती है, लेकिन मैं ऐसा कुछ नहीं कहती। ये मेरा फैसला था। यह निर्माता आदित्य चोपड़ा या निर्देशक नूपुर अस्थाना का विचार नहीं था।'
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।