Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्टारडम का बुख़ार कई बार चढ़ा, जज के सामने भी दिखाई सलमान ने दबंगई!

    By ShikhasEdited By:
    Updated: Wed, 18 Jan 2017 12:11 PM (IST)

    हो गए हैं मुक्त सभी केस से मगर कभी-कभी स्टारडम सलमान के सर का ताज बन जाती है।

    स्टारडम का बुख़ार कई बार चढ़ा, जज के सामने भी दिखाई सलमान ने दबंगई!

    मुंबई। सलमान ख़ान और कंट्रोवर्सी, ये दोनों शब्द मानों एक जैसे हैं! कभी विवाद सलमान के पीछे तो कभी सलमान विवादों के पीछे, ऐसा अक्सर होता रहता है।

    कई बार ऐसा भी होता है कि सलमान की कोई ग़लती नहीं होती मगर कभी-कभी स्टारडम मानों सलमान के सर का ताज बन जाती है। सलमान के गुस्से और उनके आपा खो देने की ख़बरें कई सालों से चली आ रही है मगर, क्या आप जानतें है उनका यह गुस्सा अदालत में जजेस के सामने भी घुटने नहीं टेकता! ऐसा कई बार हुआ है जब दबंग खान ने जजेस को भी अपनी दबंगई दिखाई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसे भी पढ़ें- Exclusive: फैसले से पहले रात भर बैचेन रहे सलमान ख़ान.. वकीलों से करते रहे चर्चा!

    सलमान कई बार अदालत के कटघरे में खड़े हुए है और यह बात किसी से छिपी नहीं है। तमाम सुनवाई में से एक बार ऐसा भी हुआ जब सलमान अदालत में थे और सामने सुनवाई चल रही थी मगर, गुस्से में सलमान ने जज से कहा कि उन्हें फांसी देनी है तो दे दो मगर जल्दी करो! ऐसे में जज ने भी उनसे कहा कि आप गुनाह कबूल कर लीजिये तो मैं सज़ा भी सुना दूंगा!

    इसे भी पढ़ें- सलमान ख़ान को बड़ी राहत, 18 साल पुराने मामले में अदालत ने किया बरी

    यही नहीं सलमान को एक बार अदालत में पेश होने की तारीख़ दी गई मगर, सलमान को तो दुबई में अपने बालों की ट्रीटमेंट के लिए जाना था। ऐसे में जज ने उनपर भड़काते हुए कहा था कि आप पर इतना संगीन इलज़ाम लगा है और आपको अपने बालों के ट्रीटमेंट की पड़ी है।

    सलमान और जजेस के बीच तकरार यहीं ख़त्म नहीं हुई एक बार जब सलमान कटघरे में खड़े थे तो उनके हाथ में उनके लकी ब्रेसलेट ने जज को कर दिया था परेशान! विटनेस बॉक्स में सलमान का यह ब्रेसलेट लगतार टक-टक की आवाज़ कर रहा था और आख़िर में जज को सलमान को ऐसा करने से रोकने के लिए कहना पड़ा!