Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Exclusive: फैसले से पहले रात भर बैचेन रहे सलमान ख़ान.. वकीलों से करते रहे चर्चा!

    By Hirendra JEdited By:
    Updated: Wed, 18 Jan 2017 11:37 AM (IST)

    कार के शीशे काले होने के चलते होटल से निकलने के तुरंत बाद ही सलमान ने गाड़ी बदल ली क्योंकि वो नहीं चाहते की और भी कोई विवाद हो।

    Exclusive: फैसले से पहले रात भर बैचेन रहे सलमान ख़ान.. वकीलों से करते रहे चर्चा!

    रुपेश कुमार गुप्ता, मुंबई। जोधपुर कोर्ट आज 18 साल पुराने मामले में फैसला सुनाने वाली है। सलमान ख़ान के लिए वाकई यह एक मुश्किल दिन होगा। अदालत के फैसले का इंतज़ार उनके साथ-साथ इस देश को भी है। इस बीच ख़बर आई है कि मंगलवार रात भर सलमान परेशान रहे हैं। देर रात तक वो इस केस के अलग-अलग संभावनाओं के मद्देनजर वकीलों के साथ चर्चा करते रहे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ज़ाहिर है, सलमान बेचैन तो होंगे ही! सलमान की बेचैनी की एक बड़ी वजह यह भी है कि अगर सलमान ख़ान के खिलाफ फैसला आया तो उन्हें 7 साल तक की जेल हो सकती है। अब देखना है कि अवैध हथियार रखने के लिए सलमान को सजा होती है या वे बरी होते है। वैसे सलमान होटल से कोर्ट के लिए निकल पड़े है। इस बीच यह भी बता दें कि किसी भी तरह के विवाद से बचने के लिए सलमान जो कि काले शीशे की गाड़ी में चलते हैं, आज सामान्य शीशे की गाड़ी से कोर्ट पहुंच रहे हैं।

    इसे भी पढ़ें: सलमान ख़ान जोधपुर पहुंचे..कोर्ट दे सकता है बड़ा फैसला..हो सकती है जेल!

    कार के शीशे काले होने के चलते होटल से निकलने के तुरंत बाद ही सलमान ने गाड़ी बदल ली क्योंकि वो नहीं चाहते की और भी कोई विवाद हो। उनपे किसी भी तरह का नियम तोड़ने का आरोप लगे इससे पहले हे उन्होंने सतर्क हो जाना बेहतर समझा।