...तो इस कारण आमिर खान के साथ काम करना चाहती हैं मानुषी छिल्लर
मिस वर्ल्ड का ख़िताब जीतने के बाद अब वो महिलाओं की मासिक धर्म से जुड़ी समस्याओं पर पूरी दुनिया में काम करना चाहती हैं। ...और पढ़ें

रुपेशकुमार गुप्ता, मुंबई। मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर ने इस बात को पहले ही साफ़ कर दिया है कि फिलहाल उनका बॉलीवुड में जाने का कोई मन नहीं है और वो सामाजिक कार्यों में अपने को समर्पित करना चाहती हैं लेकिन फिर भी मानुषी की दिली इच्छा है कि अगर कभी मौका मिले तो वो आमिर खान के साथ काम करना चाहती हैं।
मिस वर्ल्ड बनने के बाद पहली बार मुंबई में मीडिया के सामने आई मानुषी ने साफ़ कहा कि वो आमिर खान के साथ काम करना चाहती हैं। मानुषी ने इसके पीछे कारण भी दिया कि आमिर खान की फिल्मों में एक संदेश भी होता है। मानुषी ने कहा “ मैं फिल्म देखने की बजाय किताबें ज्यादा पढ़ती हूं। मुझे लगता है बॉलीवुड के सभी स्टार्स ख़ूबसूरत हैं। मैं किसी एक का चुनाव नहीं कर पाऊँगी लेकिन मैं आमिर खान की फिल्म में काम करना ज़रूर चाहूंगी। वह बहुत ही चुनौतीपूर्ण भूमिकाएं करते हैं और अपनी फिल्मों को समाज व सामाजिक मुद्दों से जोड़ते हैं। यदि मौके मिले तो उनके साथ काम करने में मज़ा आएगा।“ मानुषी ने कहा कि उन्हें व्यक्तिगत तौर पर प्रियंका चोपड़ा बहुत पसंद है। बता दें कि मानुषी के मिस वर्ल्ड बनने के 17 साल पहले प्रियंका चोपड़ा विश्व सुंदरी बनी थीं। मानुषी छिल्लर पेशे से डॉक्टर है। चीन के सान्या में मिस वर्ल्ड बनी मानुषी के मुताबिक अभी उनका फिल्मों में आने का कोई मन नहीं है। उन्होंने कहा "इस साल मैं यात्रा कर रही हूँ और इसे लेकर मैं बहुत ही अधिक उत्साहित हूँ।"
यह भी पढ़ें:नई मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर ने बताया कब लेगी बॉलीवुड में एंट्री

मिस वर्ल्ड का ख़िताब जीतने के बाद अब वो महिलाओं की मासिक धर्म से जुड़ी समस्याओं पर पूरी दुनिया में काम करना चाहती हैं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।