Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Exclusive: मनु-मनवीर की बातों से कहीं लग ना जाए मोना की गृहस्थी में आग

    By मनोज वशिष्ठEdited By:
    Updated: Thu, 19 Jan 2017 04:35 PM (IST)

    मनु और मनवीर में इस बात को लेकर काफी बातचीत हो रही है कि उन्हें लगता है कि मोना के लिए विक्रांत पूरी तरह से परफेक्ट नहीं हैं।

    Exclusive: मनु-मनवीर की बातों से कहीं लग ना जाए मोना की गृहस्थी में आग

    अनुप्रिया वर्मा, मुंबई । मनु पंजाबी और मनवीर गुर्जर बिग बॉस 10 के घर में सबसे लोकप्रिय सदस्यों में शामिल हैं और मोनालिसा के साथ मिलकर M 3 ग्रुप बनाते हैं, पर लगता है कि मोनालिसा को ये शादी के बाद छोड़ना नहीं चाहते। इधर मोना के पति विक्रांत सिंह राजपूत ने बिग बॉस के घर से विदा ली है, उधर इन दोनों ने मोना के कान भरने शुरू कर दिए हैं, जिसका मोना पर असर पड़ा तो उनकी नई बसी गृहस्थी में आग लग सकती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शादी होने के बाद मोना के पति विक्रांत सिंह की विदाई हो चुकी है। विक्रांत के जाते ही मनु और मनवीर की गॉसिपिंग शुरू हो जाती है। मनु और मनवीर में इस बात को लेकर काफी बातचीत हो रही है कि उन्हें लगता है कि मोना के लिए विक्रांत पूरी तरह से परफेक्ट नहीं हैं। दोनों को लगता है कि विक्रांत बहुत मेनिपुलेटिव है। दोनों गॉसिप तो करते ही हैं, ये सारी बातें मोना को बता भी देते हैं। उन्होंने मोना से कहा कि उन्हें लगता है कि दो दिनों में मोना बहुत बदली-बदली सी नज़र आयी है। इसलिए यह ज़रूरी है कि वह अपना ख्याल रखें और हर मामले में विक्रांत की हां में हां ना मिलाये, क्योंकि वह उस पर हावी होने की कोशिश करता है।

    इसे भी पढ़ें- दुल्हन मोनालिसा को Bigg Boss के घर में छोड़कर विदा हुए विक्रांत

    मनु-मनवीर आगे कहते हैं कि मोना बेवजह विक्रांत को लेकर कॉन्शस हैं। इसलिए वह इसका फायदा उठाता है। अब देखना यह है कि मोना पर इन सारी बातों का क्या असर होता है। क्या वह मनु की बातों में आती है या फिर अपने दिमाग का इस्तेमाल करती हैं।