Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मनोज बाजपेयी एक दिन के लिए बने ट्रैफिक हवलदार, लोग रह गए हैरान

    By Pratibha Kumari Edited By:
    Updated: Thu, 05 May 2016 04:54 PM (IST)

    मनोज बाजपेयी अपनी फिल्‍म 'ट्रैफिक' के प्रमोशन के लिए सचमुच में एक ट्रैफिक हवलदार बन गए। मुंबई की सड़कों पर इस अवतार में उन्‍हें देख लोग हैरान रह गए।

    मुंबई (जेएनएन)। 'अलीगढ़' के बाद मनोज बाजपेयी की एक और अहम मुद्दे पर फिल्म आ रही है 'ट्रैफिक', जिसके प्रमोशन के लिए वो सचमुच में एक ट्रैफिक हवलदार बनकर मुंबई की सड़कोंं पर उतर आए और पूरी जिम्मेदारी उठाते नजर आए। मनोज को इस अवतार में देख लोग हैरान रह गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'बद्रीनाथ की दुल्हनिया' से देखिए वरुण और आलिया का फर्स्ट लुक

    आपको बता दें कि मनोज की यह फिल्म मुंबई के ट्रैफिक से जूझते हुए एक जिंदगी को बचाने की जद्दोजहद की सच्ची घटना पर आधारित है। मनोज ने इस फिल्म में एक ट्रैफिक हवलदार की भूमिका निभाई है। मुंबई की सड़कों पर असल में एक ट्रैफिक हवलदार की जिम्मेदारी निभाते हुए मनोज को काफी कुछ सीखने को मिला और उन्होंने ड्यूटी पर तैनात ट्रैफिक हवलदारों के साथ काफी अच्छा समय भी बिताया।

    नेशनल अवॉर्ड मिलने पर कल्कि को 'देसी' होने का और भी हो रहा एहसास

    इससे पहले फिल्म के प्रवक्ता का कहना है कि मनोज यह देखना व समझना चाहते हैं कि काम करने के दौरान ट्रैफिक पुलिस वाले किस तरह के दबाव को झेलते हैं। सच्ची घटना पर आधारित फिल्म 'ट्रैफिक' में मनोज के अलावा जिम्मी शेरगिल और दिव्या दत्ता भी अहम भूमिका में हैं। यह फिल्म छह मई को रिलीज हो रही है। ट्रेलर यहां देख सकते हैं, जिसकी काफी सराहना हुई है।

    comedy show banner
    comedy show banner