नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने किया कुछ ऐसा, जिसे देख रह जाएंगे दंग
हाल ही में फिल्म 'मांझी द माउंटेन मैन' में पहाड़ तोड़कर रास्ता बनाने वाले एक आम इंसान की महान प्रेम गाथा बयां करने वाले अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी आजकल कुछ ऐसा कर रहे हैं, जिसे जान ये बात जरूर साबित हो जाएगी कि वो असल जिंदगी में भी बहुत मेहनती हैं
नई दिल्ली। हाल ही में फिल्म 'मांझी द माउंटेन मैन' में पहाड़ तोड़कर रास्ता बनाने वाले एक आम इंसान की महान प्रेम गाथा बयां करने वाले अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी आजकल कुछ ऐसा कर रहे हैं, जिसे जान ये बात जरूर साबित हो जाएगी कि वो असल जिंदगी में भी बहुत मेहनती हैं और फिल्म स्टार होने के बावजूद एक आम इंसान की तरह जिंदगी जीना पसंद करते हैं।
ऐश्वर्या की फिल्म 'जज्बा' का 'बंदेया' सॉन्ग रिलीज, आप भी देंखे
तो सबसे पहले आपको बता दें कि नवाजुद्दीन सिद्दीकी उत्तर प्रदेश स्थित गाजियाबाद जिले के एक छोटे से गांव मसूरी के रहने वाले हैं। वो आजकल अपने गांव आए हुए हैं और यहां खेती का काम करने में मशगूल हैं। जी हां, उन्होंने खुद सोशल मीडिया पर अपनी एक फोटो पोस्ट की है, जिसमें वो खेत में फावड़ा चलाते नजर आ रहे हैं।
इस तस्वीर के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा है, 'घर पर खेत में काम कर रहा हूं। आजकल यह मुश्किल से ही हो पाता है। मगर मैं हमेशा अपना योगदान देना पसंद करता हूं।' नवाजुद्दीन सिद्दीकी के इस तस्वीर पर खूब लाइक और कमेंट मिल रहे हैं। उनके प्रशंसक जमकर उनके इस काम की सराहना कर रहे हैं। ज्यादातर ने इसके जरिए उनके जमीन से जुड़े होने का उदाहरण दिया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।