Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मल्लिका सेहरावत ने उड़ाया 'कंगाली' का मज़ाक, बेघर होने की बताई सच्चाई

    By Manoj KhadilkarEdited By:
    Updated: Fri, 15 Dec 2017 07:24 PM (IST)

    मल्लिका सेहरावत लंबे समय से फिल्मों से दूर हैं। आख़िरी बार वो बॉलीवुड की फिल्म डर्टी पॉलिटिक्स और चीन की फिल्म टाइम राइडर्स में नज़र आई थीं।

    मल्लिका सेहरावत ने उड़ाया 'कंगाली' का मज़ाक, बेघर होने की बताई सच्चाई

    मुंबई। मल्लिका सेहरावत शुरू से ही बोल्ड मूव्स के लिए फेमस रही हैं और उससे भी ज़्यादा अपने बेबाक बयानों के लिए। लेकिन अचानक मल्लिका तब हैरत में पड़ गईं जब उन्हें एक ख़बर से पता चला कि पैसे की तंगी की वजह से उन्हें उनके पेरिस स्थित अपार्टमेंट से बेदखल किया जा रहा है। मल्लिका ने ट्विटर पर सच्चाई बताई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरअसल एक ख़बर आई कि मल्लिका सेहरावत और उनके ख़ास दोस्त सायरिल ऑक्सनफैंस आर्थिक संकट में आ गया हैं। उन्होंने पेरिस के टोनी 16 में जो अपार्टमेंट फ़्लैट लिया हुआ था उसका करीब 80 हजार यूरो यानि 64 हजार रूपये चुकाना बाकी था और पैसे नहीं होने की वजह से दोनों को अपार्टमेंट से बेदखल कर दिया गया। ख़बर ये भी आई कि पिछले साल नवंबर में जब से उन पर तीन नकाबपोश लोगों ने उनके घर के पास हमला किया था उसके बाद से उनकी आर्थिक तंगी बढ़ गई और अपार्टमेंट का किराया देने के लिए दोनों के पास पैसे नहीं हैं। लेकिन ऐसी ख़बरें पढ़ते ही मल्लिका ने गुस्सा दिखाने की बजाय ताना मारना बेहतर समझा। यही कारण था कि उन्होंने इस ख़बर का खंडन करने के लिए एक ट्विट किया। इसमें मल्लिका ने लिखा है – “ कुछ मीडिया वाले सोच रहे हैं कि मेरा पेरिस में अपार्टमेंट है। ये सरासर झूठ है। अगर किसी ने मुझे अपार्टमेंट डोनेट किया हो तो कृपया मुझे उसका एड्रेस जरुर दे दें ।“

    यह भी पढ़ें:सलमान की फिल्म के साथ हुई ये कांटछांट, सेंसर से टाइगर ज़िंदा है को मिला सर्टिफिकेट

    मल्लिका सेहरावत लंबे समय से फिल्मों से दूर हैं। आख़िरी बार वो बॉलीवुड की फिल्म डर्टी पॉलिटिक्स और चीन की फिल्म टाइम राइडर्स में नज़र आई थीं। कई बार सायरिल के साथ उनकी शादी की ख़बरें आ चुकी हैं लेकिन मल्लिका ने हमेशा नकारा है ।