गोरी-चिट्टी बहन के कारण मलायका को सुनने पड़ते थे ये ताने
मलायका ने यह भी स्वीकारा कि उनकी बहन अमृता बहुत गोरी-चिट्टी थीं तो आस-पास के लोग काफी बातें बनाते थे और हम दोनों बहनों में हमेशा तुलना करने थे। लेकिन ...
अनुप्रिया वर्मा, मुंबई। मलायका अरोड़ा अपनी फिटनेस और सेक्सी अंदाज से हमेशा ही अपने फैन्स को चौंकाती रहती हैं। लेकिन कभी अपनी बहन की खूबसूरती के चलते मलाइका को ताने भी सुनने पड़ते थे।
एक ब्यूटी प्रोडक्ट की लांचिंग के दौरान मलाइका ने स्वीकारा है कि उन्हें खुद से अधिक किसी और में नेचुरल ब्यूटी नजर आती है और वह कोई और नहीं उनकी बहन अमृता अरोड़ा की बेस्ट फ्रेंड बेबो यानी करीना कपूर हैं। मलायका का मानना है कि बेबो बॉलीवुड की सबसे नेचुरल ब्यूटी हैं। चूंकि वो करीना को काफी करीब से जानती हैं और उन्हें यह अच्छी तरह से मालूम है कि बेबो को मेकअप करना बिल्कुल पसंद नहीं हैं और इसलिए वह यह बात स्वीकारती हैं कि बेबो बिना मेकअप किये भी खूबसूरत नजर आती हैं। वही मलायका ने यह भी कहा कि उन्हें लगता है कि माधुरी और दीपिका में इंटरनल ब्यूटी है।
Exclusive: बिस्तर का एड शूट करते वक्त ये काम करते थे करण और बिपाशा
मलायका ने इस दौरान यह भी कहा "मुझे हमेशा से लोग कहा करते थे, कि मैं बहुत खूबसूरत नहीं हूं। जबकि मैं ब्यूटी को ब्रेन से जोड़ती हूं। यह सच है कि हमारा देश बहुत कलर ऑब्सेस्ड है और मैं इस बात से हमेशा ही परेशान रहा करती थी।" मलायका ने यह भी स्वीकारा कि उनकी बहन अमृता बहुत गोरी-चिट्टी थीं तो आस-पास के लोग काफी बातें बनाते थे और हम दोनों बहनों में हमेशा तुलना करने थे। लेकिन वो अपने माता-पिता और बहन को थैंकस कहेंगी कि उन्होंने कभी इन बातों को मुद्दा नहीं बनाया और हमारे घर में कभी भी कलर को लेकर भेदभाव नहीं हुए। उन्हें हमेशा सिखाया गया कि आपका आत्मविश्वास ही आपको ब्यूटीफुल बनाता है। मलाइका ने यह भी स्वीकारा कि वो अपने हेयर एक्सपर्टस और मेकअप आर्टिस्ट की शुक्रगुजार हैं कि जिन्होंने उन्हें हमेशा बेहतरीन लुक दिया।
Exclusive: शादी को लेकर ये क्या कह गए करण और बिपाशा
मलायका ने इस दौरान कहा "मेरे लुक को लेकर आज जितनी भी तारीफ होती है, इसका पूरा श्रेय मैं इन्हीं लोगों को देती हूं, जो मुझे हर बार नये लुक में ढालते हैं और मेरी इस सोच का ख्याल रखते हैं कि मैं जो भी करूं , बेस्ट दिखूं।'
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।