Exclusive: बिस्तर का एड शूट करते वक्त ये काम करते थे करण और बिपाशा
बिपाशा-करण कम से कम 6 घंटे सोते हैं और सुबह जल्दी उठ जाते हैं क्योंकि कसरत और योग करना होता है। हालांकि जब भी मौका मिलता है उस दिन बारह घंटे सोते हैं।
रुपेशकुमार गुप्ता, मुंबई। सितारे आजकल मेथड एक्टिंग के बहुत शौक़ीन है लेकिन बिपाशा बासु और उनके पति करण सिंह ग्रोवर की एक्टिंग का तरीका जान कर आप जरूर चौक जाएंगे क्योंकि दोनों एड शूट में सो जाया करते थे।
करण और बिपाशा ने हाल ही में एक बेडिंग एक्सेसिरीज को लॉन्च किया। उन्होंने इस बिस्तर से जुड़े ब्रांड का एड भी किया है। इस मौके पर करण और बिपाशा ने बताया कि " हां , हमने शूट करने में तय समय से ज्यादा समय लिया क्योंकि बिस्तर का विज्ञापन करते-करते वास्तव में सो गए थे। इसका कारण यह है कि शेड्यूल इतना बिज़ी रहता है कि सोने के लिए समय नहीं मिलता। शूटिंग के दौरान जब हमें आंखें बंद करने की एक्टिंग करने के लिए कहा तो हम सही में सो गए थे । निर्देशक को लगा हम पक्के कलाकार हैं पर सही में हम सो रहे थे।" इस मौके पर इन दोनों से जब नींद और फिटनेस के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा जब हम स्वास्थ्य और सेहत की बात करते हैं तो आराम उसका बहुत जरुरी होता है लेकिन ज्यादातर लोग इस बात को इग्नोर करते हैं।
Exclusive: शादी को लेकर ये क्या कह गए करण और बिपाशा
इस मौके पर बिपाशा ने यह भी कहा कि अच्छी नींद से उर्जा बढती है। करण कम से कम 6 घंटे सोते हैं और सुबह जल्दी उठ जाते हैं क्योंकि कसरत और योग करना होता है। हालांकि जब भी मौका मिलता है उस दिन बारह घंटे सोते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।