Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    मलाइका अरोरा और अरबाज़ ख़ान ने मिलकर मनाया बेटे अरहान का बर्थडे, देखें तस्वीरें

    By Hirendra JEdited By:
    Updated: Fri, 10 Nov 2017 08:50 AM (IST)

    इस तरह की तस्वीरें सुकून से इसलिए भी भर देती हैं क्योंकि डिवोर्स के बाद भी बच्चों की ख़ुशी के लिए मां-बाप का इस तरह का साथ एक अच्छी पहल है!

    मलाइका अरोरा और अरबाज़ ख़ान ने मिलकर मनाया बेटे अरहान का बर्थडे, देखें तस्वीरें

    मुंबई। अरबाज़ ख़ान और मलाइका अरोरा हाल ही में अपनी 18 साल पुरानी शादी से अलग हुए हैं। डिवोर्स के बड़ा भी यह दोनों अक्सर कई स्पेशल मौकों पर नज़र आते रहते हैं। जैसे कि गुरुवार को मलाइका और अरोरा ने साथ मिलकर अपने बेटे अरहान का बर्थडे सेलिब्रेट किया। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बर्थडे सेलिब्रेशन की कुछ तस्वीरें मलाइका और उनकी बहन अमृता राव ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से शेयर की हैं। इन तस्वीरों में अरहान अपनी मॉम और डैड के साथ काफी हैप्पी नज़र आ रहे हैं। 

    यह भी पढ़ें: गोविंदा, सलमान और आमिर की हिट हीरोइन नीलम ने की है इस टीवी एक्टर से शादी, देखें तस्वीरें

    आप देख सकते हैं केक काटने से कुछ देर पहले फोटोसेशन का दौर चल रहा है। बता दें कि यह अरहान का 15 वां जन्मदिन है। 

    अरहान का अपने पापा अरबाज़ और मॉम मलाइका दोनों के ही साथ ज़बरदस्त केमिस्ट्री है। अरबाज़-मलाइका के डिवोर्स के बाद भी उन्हें मम्मी-डैडी के साथ की कमी महसूस नहीं होती! अरबाज़-मलाइका अक्सर अपने बेटे के साथ देश-विदेश घूमने जाते रहते हैं। 

    नीचे की तस्वीर तब की है जब अरहान काफी छोटा था! यह फोटो मलाइका ने ही सोशल मीडिया पर शेयर किया था।

    अरहान अपने सलमान अंकल के भी काफी लाडले हैं। वैसे भी सलमान ख़ान को बच्चों से बेहद प्यार हैं और वो परिवार के सभी बच्चों के फेवरेट भी हैं।

    यह भी पढ़ें: 'मणिकर्णिका' में कंगना को मिलेगा अंकिता लोखंडे यानी झलकारी बाई का साथ, शेयर किया अपना लुक

    बहरहाल, इस तरह की तस्वीरें सुकून से इसलिए भी भर देती हैं क्योंकि डिवोर्स के बाद भी बच्चों की ख़ुशी के लिए मां-बाप का इस तरह का साथ एक अच्छी पहल है!