Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    'मणिकर्णिका' में कंगना को मिलेगा अंकिता लोखंडे यानी झलकारी बाई का साथ, शेयर किया अपना लुक

    By Hirendra JEdited By:
    Updated: Thu, 09 Nov 2017 08:32 AM (IST)

    'मणिकर्णिका' से अंकिता लोखंडे ही नहीं कंगना को भी बहुत उम्मीदें हैं।

    'मणिकर्णिका' में कंगना को मिलेगा अंकिता लोखंडे यानी झलकारी बाई का साथ, शेयर किया अपना लुक

    मुंबई। बॉलीवुड की क्वीन अभिनेत्री कंगना रनौत अपनी आने वाली फ़िल्म 'मणिकर्णिका' की शूटिंग राजस्थान में कर रही हैं। हाल ही में उनके लुक की कुछ तस्वीरें भी सामने आयी थीं। अब 'मर्णिकर्णिका से अभिनेत्री अंकिता लोखंडे के लुक की तस्वीरें भी सामने आ गयी हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    छोटे पर्दे की यह बड़ी अभिनेत्री अंकिता लोखंडे 'मर्णिकर्णिका' से अपना डेब्यू करने जा रही हैं। इस फ़िल्म में कंगना के साथ वो भी महत्वपूर्ण भूमिका में नज़र आयेंगी! दरअसल, फ़िल्म में अंकिता लोखंडे झलकारी बाई की भूमिका निभा रही हैं।

    यह भी पढ़ें: अभिषेक बच्चन को साथ लेकर ऐश्वर्या राय बच्चन पहुंची अपने इस ख़ास दोस्त से मिलने, देखें तस्वीरें

    अंकिता लोखंडे ने अपनी एक तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है। इस तस्वीर में झलकारी बाई के लुक में नज़र आ रही हैं और तस्वीर में उनके साथ उनके को-स्टार वैभव तत्ववादी भी नजर आ रहे हैं। उन्होंने तस्वीर के साथ यह भी लिखा है कि उन्होंने जान-बूझकर तस्वीर थोड़ी ब्लर यानि धुंधली कर दी है!

     

    jhalkari bai definitely knows the way to even a modern man’s heart ! #Manikarnika @vaibhav.tatwawaadi #ItsBlurForAReason#jhalkaribai

    A post shared by Ankita Lokhande (@lokhandeankita) on

     'मणिकर्णिका' से अंकिता लोखंडे ही नहीं कंगना को भी बहुत उम्मीदें हैं। कंगना की पिछली रिलीज़ फ़िल्म 'सिमरन' कुछ ख़ास कमाल नहीं कर पायी थी।

    अंकिता लोखंडे से पहले ही फ़िल्म से कंगना रनौत का भी लुक मीडिया के सामने आ गया था, जिसमें कंगना काफी प्रभावशाली लगी हैं! बहरहाल, बता दें कि कृष के निर्देशन में बन रही यह फ़िल्म अगले साल अप्रैल में बड़े पर्दे पर आएगी!