खुलासा! तो ऐसे फिल्माया गया था 'बाहुबली' में बुल फाइटिंग सीन
फिल्म 'बाहुबली' में बुल फाइट सीन्स को कैसे फिल्माया गया है, उसकी असलियत एक वीडियो के जरिए सामने आ गई है। इस वीडियो को 'बाहुबली' के आॅफिशियल ट्विटर पेज पर पोस्ट किया गया है, जिसमें दिखाया गया है कि फिल्म के सीन को कैसे फिल्माया गया था।
मुंबई। बॉक्स आॅफिस पर धमाल मचाने वाली फिल्म 'बाहुबली- द बिगनिंग' में बुल फाइट की असलियत देख आपकी आंखें खुली की खुली रह जाएंगी। फिल्म के सीन्स को कैसे फिल्माया गया उसकी असलियत सामने आ गई है।
विधु विनोद चोपड़ा बोले, 'वजीर' बनाकर हो रहा गर्व
इस वीडियो को 'बाहुबली' के ट्विटर के आॅफिशियल पेज पर पोस्ट किया गया है जिसमें दिखाया गया है कि फिल्म के सीन को कैसे फिल्माया गया है। एक वीडियो के जरिए हम आपको हकीकत से रूबरू कराएंगे कि आखिर कैसे फिल्म में भल्लालदेव यानी राणा दग्गुबती सांड से दो-दो हाथ करते नजर आए।
Ever wondered how Bhallaladeva fought the Bull? Check out this video, courtesy of the talented Tau Films team! https://t.co/Aa9nGsNzgt
— Baahubali (@BaahubaliMovie) January 6, 2016
अमिताभ बच्चन दिल्ली में आॅड महीने से करेंगे 'ईव' की शूटिंग शुरू वीडियो देख कर काफी हद तक आपको समझ आ ही गया होगा की ये सांड असली नहीं, बल्कि सारा कमाल VFX तकनीक का है। तकनीक के साथ-साथ राणा ने भी सीन को असल रूप देने के लिए कड़ी मेहनत की थी, जिसने दर्शकों को फिल्म से बांधे रखा। आपको बता दें कि पहली बार किसी हिंदी फिल्म में ऐसी तकनीक का सफलता पूर्वक इस्तेमाल किया गया है।
फिल्म 'बाहुबली- द बिगनिंग' की अपार सफलता और बॉक्स आॅफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई करने के बाद अब दर्शकों को इंतजार है, इसके सीक्वल का जो साल 2017 में आएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।