Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अमिताभ बच्‍चन दिल्‍ली में ऑड महीने से करेंगे 'ईव' की शूटिंग शुरू

    By Tilak RajEdited By:
    Updated: Thu, 07 Jan 2016 09:24 AM (IST)

    अमिताभ बच्‍चन की अगली फिल्‍म 'ईव' की शूटिंग मार्च में दिल्‍ली में शूरू होगी। 'ईव' की कहानी दिल्‍ली पर आधारित है। फिल्‍म नेशनल अवार्ड विनिंग बंगाली फिल्‍म डायरेक्‍टर अनिरुद्ध रॉय चौधरी डायरेक्‍ट कर रहे हैं। शुजीत सरकार फिल्‍म के क्रिएटिव प्रोड्यूसर हैं।

    मुंबई। अमिताभ बच्चन नेशनल अवार्ड विनिंग बंगाली फिल्म डायरेक्टर अनिरुद्ध रॉय चौधरी की पहली हिंदी फिल्म 'ईव' में काम करने के लिए तैयार हैं। फिल्म के क्रिएटिव प्रोड्यूसर शुजीत सरकार ने बताया कि जल्द ही इसकी शूटिंग देश की राजधानी में शुरू होगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बर्थडे स्पेशल :'बिल्लो रानी' के इतने लव अफेयर्स, कभी जॉन रहे, अब करण

    शुजीत सरकार ने इस मौके पर कहा, 'मैं इस फिल्म का क्रिएटिव प्रोड्यूसर हूं। टॉनी (फिल्म के निर्देशक) मेरा दोस्त है। अभी तक इस फिल्म की पूरी कास्ट फाइनल नहीं हुई है। सिर्फ अमिताभ बच्चन को फाइनल किया गया है। यह टॉनी की पहली हिंदी फिल्म है। ये एक सोशल थ्रिलर है, जिसकी शूटिंग दिल्ली में होगी।'

    कट्रीना ने दिया चौंकाने वाला बयान, पुरुषों को बताया कम दिमाग वाला!

    उन्होंने आगे बताया, 'फिल्म की कहानी दिल्ली पर आधारित है। यह आज के समय के लिए बहुत महत्वपूर्ण फिल्म है। फिल्म की शूटिंग जल्द ही शुरू होगी। हम फिल्म को फरवरी या मार्च में फ्लोर पर ले जाने के बारे में विचार कर रहे हैं।'

    बड़ा उलटफेर, सनी देओल की 'घायल वन्स अगेन' अब इस डेट को होगी रिलीज

    अमिताभ बच्चन और शुजीत सरकार ने इससे पहले फिल्म 'पीकू' में साथ काम किया था। इस फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला था।