Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सिद्धार्थ-जैकलीन के ऐसे सीन्स पर सेंसर की आपत्ति को लेकर मेकर्स ने बताई सच्चाई

    By Manoj KhadilkarEdited By:
    Updated: Thu, 17 Aug 2017 11:46 AM (IST)

    फिल्म अ जेंटलमैन 25 अगस्त को रिलीज़ होगी। इसी दिन नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी की फिल्म बाबूमोशाय बंदूकबाज़ भी रिलीज़ हो रही है।

    सिद्धार्थ-जैकलीन के ऐसे सीन्स पर सेंसर की आपत्ति को लेकर मेकर्स ने बताई सच्चाई

    मुंबई। सिद्धार्थ मल्होत्रा और जैकलीन फर्नांडिस की फिल्म अ जेंटलमैन की निर्देशक जोड़ी ने इस फिल्म के लीड एक्टर्स के बीच किसिंग सीन को लेकर सेंसर बोर्ड के आपत्ति करने की ख़बर का खंडन किया है।

    समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक निर्देशक राज निदिमोरू और कृष्णा डीके ने मीडिया को बताया कि सेंसर बोर्ड ने सिद्धार्थ और जैकलीन के बीच किसिंग सीन को छोटा करने की कोई बात नहीं कही है और इस तरह की ख़बरें गलत हैं। उन्होंने कहा कि पता नहीं तरह की ख़बरें कौन उड़ा रहा है। किसी फिल्म में किसिंग सीन होना, कौन सी बड़ी बात है। उनकी फिल्म में किसिंग सीन है, उसे हटाया नहीं गया है। इस मौके पर मौजूद सिद्धार्थ से जब आलिया को लेकर एक सवाल हुआ तो वो थोड़ा तल्ख़ हो गए। सिद्धार्थ से पूछा गया था कि क्या उनके और आलिया भट्ट के बीच रिलेशनशिप का ब्रेकअप हो गया है , सिद्धार्थ ने कहा "इस बारे में बहुत कुछ कहा जा चुका है। ढंग का सवाल पूछिए।"

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें:नया गाना: जैकलीन के लिए ये जेंटलमैन बन गया बंदूकबाज़

     

    फिल्म अ जेंटलमैन 25 अगस्त को रिलीज़ होगी। इसी दिन नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी की फिल्म बाबूमोशाय बंदूकबाज़ भी रिलीज़ हो रही है।