नया गाना: जैकलीन के लिए ये जेंटलमैन बन गया बंदूकबाज़
राज और डीके निर्देशित फिल्म अ जेंटलमैन 25 अगस्त को रिलीज़ होगी, इसे रितिक और कटरीना स्टारर फिल्म 'बैंग बैंग' जैसी बताया जा रहा है।
मुंबई। रोमांटिक फिल्मों में अपना प्यार झलका चुके सिद्धार्थ मल्होत्रा आजकल भले ही जेंटलमैन बने घूमते हों लेकिन उन्होंने बंदूक भी उठा ली है। इतना ही नहीं एक ख़ूबसूरत हसीना के लिए उनके गले का सिंगर भी जाग गया है और उन्होंने पहली बार अपने रैप का हुनर दिखाया है।
दरअसल हम बात कर रहे हैं सिद्धार्थ मल्होत्रा और जैकलीन फर्नांडिस की आने वाली एक्शन फिल्म 'अ जेंटलमैन' की, जिसका नया गाना 'बंदूक मेरी लैला' बुधवार को रिलीज़ किया। ख़ूबसूरत जैकलीन के बदले गन को लैला का ख़िताब देने के पीछे की कहानी आपको इस गाने में दिख ही जायेगी लेकिन इस गाने के साथ सिद्धार्थ का ख़ास कनेक्शन है क्योंकि वो अब रैपर बन गए हैं। इस गाने में सिद्धार्थ ने रैप किया है। सचिन- जिगर के कंपोज़ किये हुए इस गाने की हाल ही में शंकर महादेवन के स्टूडियो में रिकार्डिंग की गई, जहां सिद्धार्थ एकदम मन लगा कर गन का ये गाना रहे थे। इस गाने को ऐश किंग,जिगर सरैया और रफ़्तार ने भी गाया है।
गाने में जैकलीन की दिलकश अदाओं के साथ उनकी बंदूकबाज़ी भी देखी जा सकती है।
यह भी पढ़ें:कपिल शर्मा को मिला मुफ़्त में दिल, ऐसा किया है धमाल
इस गाने को आप यहां देख/सुन सकते हैं -
राज और डीके निर्देशित फिल्म अ जेंटलमैन 25 अगस्त को रिलीज़ होगी, इसे रितिक और कटरीना स्टारर फिल्म 'बैंग बैंग' जैसी बताया जा रहा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।