Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'मद्रास कैफे' की एक्ट्रेस धोखाधड़ी के मामले में गिरफ्तार!

    By Monika SharmaEdited By:
    Updated: Tue, 02 Jun 2015 11:59 AM (IST)

    जॉन अब्राहम की फिल्म 'मद्रास कैफे' की एक्ट्रेस लीना पॉल और उनके लिव-इन पार्टनर शेखर चंद्रशेखर को करीब 10 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी के मामले में गिरफ्तार किया गया है। मुंबई पुलिस के सूत्रों ने इस खबर की पुष्टि की है। लीना साउथ की भी कई फिल्मों में काम कर

    मुंबई। जॉन अब्राहम की फिल्म 'मद्रास कैफे' की एक्ट्रेस लीना पॉल और उनके लिव-इन पार्टनर शेखर चंद्रशेखर को करीब 10 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी के मामले में गिरफ्तार किया गया है।

    सलमान खान आर्म्स एक्ट मामला: कोर्ट की सुनवाई 20 जुलाई तक टली

    मुंबई पुलिस के सूत्रों ने इस खबर की पुष्टि की है। लीना साउथ की भी कई फिल्मों में काम कर चुकी हैं। सूत्र ने बताया कि लीना और शेखर ने एक फर्जी निवेश कंपनी खोलकर निवेशकों को बेहद कम समय में 10 गुना पैसा देने का वादा किया था। इनपर किसी को शक न हो, इसलिए दोनों बैंक फिक्स्ड डिपॉजिट की तरह रसीद बनाकर निवेशकों को देते थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जब निवेशक तय तारीख पर अपना पैसा लेने गए तो दोनों उन्हें टालने की कोशिश करने लगे। इस मामले में कई और लोगों के नाम सामने आए हैं।

    दबंग गर्ल सोनाक्षी सिन्हा का आज है बर्थडे

    दोनों के पास से 137 विदेशी रिस्ट वॉच और 7 महंगी कारें जब्त की गई हैं। दोनों गोरेगांव के एक पॉश इलाके में महंगे किराए के घर में रह रहे थे। बताया जा रहा है कि दोनों के घर का किराया ही लाखों में है।

    लीना और शेखर पर इससे पहले भी तमिलनाडु के कैनरा बैंक के साथ करीब 19 करोड़ की धोखाधड़ी का आरोप है। शेखर ने नकली आईएसएस अधिकारी बनकर एक व्यक्ति से एक प्रोजेक्ट में 76 लाख रुपये का निवेश करवाया था जबकि लीना उसकी पत्नी बनकर उसकी मदद करती रही।

    अमिताभ ने फैंस के लिए शेयर की आराध्या और ऐश्वर्या की तस्वीर