Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पेरिस आतंकी हमले को याद कर स्टेज पर रो पड़ीं मडोना

    By Monika SharmaEdited By:
    Updated: Mon, 16 Nov 2015 03:18 PM (IST)

    पेरिस में आतंकी हमले का शिकार हुए लोगों को श्रद्धांजलि देने का सिलसिला जारी है। इसी सिलसिले में जब कॉन्सर्ट आयोजित किया गया तो यहां पॉप गायिका मेडोना की आंखें भर आईं। स्वीडन के स्टॉकहोम में हुए कॉन्सर्ट में मेडोना ने श्रद्धांजलि दी। यूट्यूब पर पोस्ट किए गए वीडियो में

    Hero Image

    लॉस एंजिल्स। पेरिस में आतंकी हमले का शिकार हुए लोगों को श्रद्धांजलि देने का सिलसिला जारी है। इसी सिलसिले में जब कॉन्सर्ट आयोजित किया गया तो यहां पॉप गायिका मेडोना की आंखें भर आईं।

    'बिग बॉस 9' से बेदखल हुए पुनीत वशिष्ठ, मंदना को कहा दो-मुंही

    स्वीडन के स्टॉकहोम में हुए कॉन्सर्ट में मेडोना ने श्रद्धांजलि दी। यूट्यूब पर पोस्ट किए गए वीडियो में मेडोना ने कहा, 'शो करते वक्त मुश्किलें आईं। कल जो हुआ उसे भूल नहीं पा रही हूं। पेरिस में कल रात दुखद हत्याओं, कत्लेआम और मूखर्तापूर्ण तरीके से कीमती जिंदगी को बर्बाद करने की घटना दिमाग में चलती रही।'

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मडोना ने कहा, ‘जब लोग अपने प्रियजनों को खोकर रो रहे हैं तो मैं यहां आकर कैसे डांस कर सकती हूं?' उन्होंने कहा, 'लेकिन ये लोग यही चाहते हैं। ये हमारी आवाज बंद करना चाहते हैं। लेकिन हम उन्हें ऐसा नहीं करने देंगे।'

    'लाइक ए प्रेयर' की प्रस्तुति से पहले मडोना ने कहा कि सिर्फ प्यार ही दुनिया को बदल सकती है और उन्होंने प्रशंसकों से हमले के पीड़ितों को श्रद्धांजलि देने के लिए कुछ पल मौन रखने को कहा।

    क्या सनी लियोन की पॉपुलेरिटी से डरे हुए हैं 'हेट स्टोरी 3' के मेकर्स?