Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'बिग बॉस' से बेदखल हुए पुनीत वशिष्ठ, मंदना को कहा दो-मुंही

    रियलिटी शो 'बिग बॉस 9' में वाइल्ड कार्ड एंट्री लेकर गए पुनीत वशिष्ठ घर से बाहर हो गए हैं। बाहर आते ही उन्होंने शो की कंटेस्टेंट मंदना करीमी पर निशाना साधा है। उनका कहना है कि मंदना दो-मुंही हैं और उनपर विश्वास नहीं किया जा सकता। पुनीत बिग बॉस के

    By Monika SharmaEdited By: Updated: Mon, 16 Nov 2015 09:51 AM (IST)

    मुंबई। रियलिटी शो 'बिग बॉस 9' में वाइल्ड कार्ड एंट्री लेकर गए पुनीत वशिष्ठ घर से बाहर हो गए हैं। बाहर आते ही उन्होंने शो की कंटेस्टेंट मंदना करीमी पर निशाना साधा है।

    क्या सनी लियोन की पॉपुलेरिटी से डरे हुए हैं 'हेट स्टोरी 3' के मेकर्स?

    उनका कहना है कि मंदना दो-मुंही हैं और उनपर विश्वास नहीं किया जा सकता। पुनीत बिग बॉस के घर में मुश्किल से एक हफ्ता ही बिता पाए थे कि दर्शकों के वोट न मिलने की वजह से उन्हें बाहर होना पड़ा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुनीत ने कहा, 'मंदना दो-मुंही इंसान हैं। वो बिलकुल सच्ची नहीं हैं। जब शुरुआत में मैं घर में आया तो उनका रवैया बहुत दोस्ताना था और वो मुझे अपना गुरू बोल रही थी, मुझसे हिंदी सीख रही थी। और अचानक से उनका रवैया बदल गया। मुझे ये बहुत अजीब लगा।'

    घर से बेदखल होने की वजह पूछे जाने पर पुनीत ने कहा कि वो घर में हो रही लड़ाई-झगड़ों में नहीं पड़े, इसलिए उन्हें बाहर होना पड़ा।

    उन्होंने कहा, 'मुझे लगता है कि दर्शक बिग बॉस में लड़ाई और झगड़े देखना पसंद करते हैं। मैं उन्हें उस तरह की फुटेज नहीं दे पाया। जब भी कोई बहस होती, तो मैं उसमें नहीं पड़ता था। इसलिए मुझे वोट आउट कर दिया गया है।'

    पुनीत ने आगे कहा, 'झगड़ना मेरी आदत नहीं है। घर में ग्रुप बने हुए हैं और मैं उनका हिस्सा नहीं था। मैंने खुद को वैसा ही दिखाने की कोशिश की, जैसा मैं हूं।'

    Video Song: जरूर देखें पिंगा पर प्रियंका-दीपिका का गजब का डांस