भारत लौटी सलमान की यूलिया , आते ही सबसे पहले किया ये काम
वैसे फिल्म सुल्तान के 'बेबी को बेस पसंद है' और ' जग घूमिया ' के कवर वर्शन में यूलिया अपनी आवाज़ दे चुकी है हालांकि उनके गाने वाले वर्शन को फिल्म में नहीं रखा गया था।
मुंबई। सलमान खान और उनकी रोमानियन गर्लफ्रेंड यूलिया वेंतूर के बीच नजदीकियों की ख़बरें पिछले कुछ समय से थोड़ी ठंडी पड़ गई थी क्योंकि यूलिया अपने देश वापस चली गई थी लेकिन अब वो भारत लौटी हैं बिग सरप्राइज के साथ।
सरप्राइज फ़िलहाल सलमान से शादी से जुड़ा तो नहीं है लेकिन यूलिया ने एक फ्रेश गाना रिकार्ड किया है। ये गाना हिमेश रेशमिया के नए अल्बम के लिए हैं। जाहिर सी बात है कि ये समझने में किसी को ज़रा भी देर नहीं लगेगी कि यूलिया को ये गाना किसकी वजह से मिला होगा। हिमेश को सलमान का सबसे ख़ास म्यूज़िक कंपोजर माना जाता है। बता दें कि इसी हफ्ते यूलिया रोमानिया से भारत आई है और मुंबई आते ही पहले के ब्यूटी सेलॉन में वो अपना मेकअप करवाते दिखीं और अगले ही दिन पहुंच गई हिमेश रेशमिया के स्टूडियो में जहां ' एवरी डे एंड नाइट ' नाम का रोमांटिक गाना रिकार्ड किया, जो हिमेश के नए अल्बम में शामिल होगा। कुछ समय पहले यूलिया ने रोमानिया की मीडिया को कहा था कि वो हिंदी सीख रही है और जल्द ही गाने गाएंगी। वैसे फिल्म सुल्तान के 'बेबी को बेस पसंद है' और ' जग घूमिया ' के कवर वर्शन में यूलिया अपनी आवाज़ दे चुकी है हालांकि उनके गाने वाले वर्शन को फिल्म में नहीं रखा गया था। ये गाना आप यहां सुन सकते हैं।
शाहरुख खान और आलिया भट्ट की 'डियर जिंदगी' का फर्स्ट-डे कलेक्शन
हिमेश रेशमिया , यूलिया की आवाज़ और उनके डेडिकेशन से काफी प्रभावित हैं। अब देखना है सलमान खान, यूलिया के इस गाने पर क्या रिएक्शन देते हैं। उनकी और यूलिया की दोस्ती को लेकर कुछ छिपा नहीं है ये भी कि सलमान अपने करीबियों की हमेशा मदद करते हैं. जो लोगों ने कटरीना कैफ के मामले में देख लिया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।