Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शाहरुख खान और आलिया भट्ट की 'डियर जिंदगी' का फर्स्‍ट-डे कलेक्‍शन

    By Tilak RajEdited By:
    Updated: Sat, 26 Nov 2016 01:34 PM (IST)

    'डियर जिंदगी' मल्‍टीप्‍लेक्‍सेस में अच्‍छा परफॉर्म कर रही है। हालांकि सिंगल थिएटर कुछ ठंडे नजर आ रहे हैं। लेकिन ट्रेड एनालिस्‍ट तरण आदर्श का मानना है कि शनिवार और रविवार को फिल्‍म स्‍पीड पकड़ेगी।

    नई दिल्ली। आलिया भट्ट और शाहरुख खान की फिल्म 'डियर जिंदगी' ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कलेक्शन किया है। नोटबंदी का असर 'फोर्स 2' के बाद 'डियर जिंदगी' पर भी देखने को नहीं मिल रहा है। हालांकि फिल्म पहले दिन उतना कलेक्शन नहीं कर पाई, जिसकी क्रिटिक्स उम्मीद लगा कर बैठे थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्रिटिक्स को उम्मीद थी कि 'डियर जिंदगी' पहले दिन 10 से 11 करोड़ रुपये का कलेक्शन इंडियन बॉक्स ऑफिस पर करेगी, लेकिन ऐसा हो ना सका। फिल्म ने पहले दिन 8.75 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। 500 और 1000 रुपये के नोटों पर लगे बैन के बाद लोग पैसों की किल्लत से गुजर रहे हैं। ऐसे में 8.75 करोड़ रुपये का कलेक्शन भी अच्छा माना जाएगा।

    'डियर जिंदगी' मल्टीप्लेक्सेस में अच्छा परफॉर्म कर रही है। हालांकि सिंगल थिएटर कुछ ठंडे नजर आ रहे हैं। लेकिन ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श का मानना है कि शनिवार और रविवार को फिल्म स्पीड पकड़ेगी। फिल्म का कलेक्शन यकीनन बढ़ेगा।

    फिर 'डियर जिंदगी' में पहली बार आलिया भट्ट और शाहरुख खान स्क्रीन शेयर करते हुए नजर आ रहे हैं। इसे लेकर भी लोग काफी उत्साहित है। फिर यह गौरी शिंदे की फिल्म है, जो इससे पहले श्रीदेवी को लेकर 'इंग्लिश विंग्लिश' जैसी सफल फिल्म दे चुकी हैं। इसलिए भी लोगों को 'डियर जिंदगी' से काफी उम्मीदें हैं।