शाहरुख़ ख़ान की रईस पर करण जौहर का कमेंट
शाहरुख़ के लिए तारीफें तो अभी शुरू हुई है! देखतें हैं धीरे-धीरे पूरी इंडस्ट्री रईस के बारे में क्या-क्या कहती है!
मुंबई। जद्दोजहद के बाद आख़िरकार शाहरुख़ ख़ान की फिल्म रईस रिलीज़ हो ही गई जिसे क्रिटिक्स और जनता दोनों ही बहुत पसंद कर रहे हैं।
रईस में शाहरुख़ के साथ पाकिस्तानी एक्ट्रेस माहिरा ख़ान और नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी भी हैं! राहुल ढोलकिया द्वारा डायरेक्ट यह फ़िल्म कल 25 जनवरी को रितिक रोशन की फ़िल्म रईस के साथ रिलीज़ हुई है! वैसे तो शाहरुख़ को पूरी फ़िल्म इंडस्ट्री से बधाइयां और तारीफें मिल रही है मगर क्या आप जानते हैं उनके बेस्ट फ्रेंड करण जौहर ने इस फ़िल्म के बारे में क्या कहा है?
इसे भी पढ़ें- Exclusive: 'रईस' के सेट पर कौन था अबराम का खिलौना, जानकर दंग रह जाएंगे
करण ने हाल ही में अपने ट्वीटर अकाउंट के ज़रिये शाहरुख़ को उनकी फ़िल्म के लिए बधाइयां दी और जमकर तारीफें भी की! पैसा वसूल और सुपरहिट जैसे शब्दों का इस्तेमाल करते हुए करण ने रईस पर दिया यह प्यार कमेंट!
And....#RAEES has been watched and LOVED! Full on paisa vasool SUPERHIT!!! @iamsrk iamsrk nails the part to perfection! He's smouldering!!!
— Karan Johar (@karanjohar) January 25, 2017
वैसे, आप कौनसी फ़िल्म देखने गए थे काबिल या रईस? खैर, शाहरुख़ के लिए तारीफें तो अभी शुरू हुई है! देखतें हैं धीरे-धीरे पूरी इंडस्ट्री रईस के बारे में क्या-क्या कहती है!Congratulations Bhai!! @iamsrk ....you are just amazing in the film!! Congratulations team #raees @ritesh_sid @FarOutAkhtar @rahuldholakia
— Karan Johar (@karanjohar) January 25, 2017
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।