Exclusive: 'रईस' के सेट पर कौन था अबराम का खिलौना, जानकर दंग रह जाएंगे
अपनी रेल यात्रा के दौरान भी शाह रूख़ ने स्वीकार किया है कि अगर उनको पता होता कि ट्रेन की जर्नी इतनी कम्फर्टेबल होती है तो वह अबराम को लेकर भी ज़रूर आते।
मुंबई। शाह रूख़ ख़ान की फ़िल्म 'रईस' आज रिलीज़ हो चुकी है। यह ख़बर तो पिछले दिनों हमने आपको दी ही थी कि उनके बेटे अबराम उनके साथ फ़िल्म प्रमोशन के दौरान नज़र आये।
अपनी रेल यात्रा के दौरान भी शाह रूख़ ने स्वीकार किया है कि अगर उनको पता होता कि ट्रेन की जर्नी इतनी कम्फर्टेबल होती है तो वह अबराम को लेकर भी ज़रूर आते, क्योंकि उनके बेटे अबराम को भी सबसे ज्यादा समय शाह रूख़ के साथ ही बिताना अच्छा लगता है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अबराम अपने पापा की हर फ़िल्म के सेट पर कुछ ना कुछ नया एक्सप्लोर कर ही लेते हैं। करीबी सूत्रों का कहना है कि उन्हें गुजरात में रईस की शूटिंग के दौरान बकरियों के साथ खेलने में बहुत मज़ा आ रहा था। जब उनके पापा शूटिंग कर रहे होते थे तो उस वक़्त अबराम को मस्ती करने में मज़ा आता था।
इसे भी पढ़ें- दिलजीत ने डेब्यू अवॉर्ड पर तोड़ी चुप्पी, कहा- लायक़ हूं, इसलिए मिला
दरअसल, फ़िल्म के एक सीन में बहुत सारी बकरियां नज़र आती हैं और शूटिंग के लिए सेट पर कई बकरियां बुलाई गयी थीं। उस वक़्त अबराम उनके साथ खूब खेल रहे थे। बताते चलें कि हमने ही आपको यह जानकारी दी थी कि आमिर खान के बेटे आज़ाद को दंगल के सेट पर शूटिंग करते वक़्त क्रिकेट खेलना बहुत भा गया था। उस वक़्त भी जब आमिर शूट करते रहते थे, आज़ाद क्रिकेट का मज़ा लेते थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।