Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लीजा हेडन ने ब्वॉयफ्रेंड को किस करने के साथ खोला अपनी शादी का राज

    By Suchi SinhaEdited By:
    Updated: Tue, 27 Sep 2016 11:46 AM (IST)

    लीजा हेडन ने इंस्टाग्राम पर अपनी एक फोटो शेयर की है जिसमें वो अपने ब्वॉयफ्रेंड को किस करती नजर आ रही हैं। इसके साथ ही उन्होंने बताया की वो शादी करने जा रही हैं।

    नई दिल्ली। कुछ समय से बॉलीवुड से सिर्फ ब्रेकअप की खबरें ही आ रही हैं। ऐसे समय में अगर खबर ये आए की बॉलीवुड की बोल्ड अभिनेत्री लीजा हेडन शादी करने जा रही हैं, तो बॉलीवुड से लेकर लीजा के प्रशंसको की खुशी का ठिकाना नहीं होगा। जी हां लीजा ने इंस्टाग्राम पर अपने ब्वॉयफ्रेंड के साथ किस करती एक फोटो शेयर करने के साथ इस बात का खुलासा किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वीडियो में दिखा शाहरुख का खतरनाक स्टंट, लोगो के बीच उड़ते हुए आए नजर

    Gonna marry him 💍

    A photo posted by @lisahaydon on

    लीजा इस फोटो में अपने ब्वॉयफ्रेंड डीनो लालवानी को ऐयपोर्ट पर लिप टू लिप किस करती नजर आ रही हैं। इस फोटो को साथ उन्होंने लिखा है, 'मैं इनसे शादी करने जा रही हूं'। 41 साल के डीनो यूके बेस्ड बिजनेसमैन हैं जोकि पाकिस्तान के जाने मानें व्यापारी गुल्लु लालवानी के बेटे हैं। लीजा पिछले साल अक्टूबर में डीनो से साथ नजर सार्वजनिक तौर पर नजर आई थीं। खबरे हैं कि हाल ही में दोनों ने ग्रीस में एक साथ छुट्टियां भी मनाईं।

    शाहिद के बाद अब सुष्मिता सेन को बीएमसी ने थमाया नोटिस

    गौरतलब है कि लीजा हाल ही में 'हाउसफुल 3' में रितेश देशमुख को साथ रोमांस करती नजर आई थीं। इसके अलावा कंगना रनोट के साथ वो 'क्वीन' में भी दिखाई दी थीं और जल्द ही वो अजय देवगन की फिल्म 'बादशाहो' में अहम किरदार में दिखाई देंगी।