Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शाहिद के बाद अब सुष्मिता सेन को बीएमसी ने थमाया नोटिस

    By Suchi SinhaEdited By:
    Updated: Tue, 27 Sep 2016 10:04 AM (IST)

    सुष्मिता सेन के फ्लैट से डेंगू का लार्वा पाए जाने के बाद मुंबई महानगर पालिका ने उन्हें नोटिस भेज दिया है।

    नई दिल्ली। हाल ही में विद्या बालन को डेंगू होने की खबर आई थी और शाहिद कपूर के घर से डेंगू का लार्वा मिलने के बाद मुंबई महानगर पालिका ने उन्हें नोटिस भेज दिया था, तो लो अब सुष्मिता सेन के फ्लैट की गैलरी और छत पर से भी डेंगू का लार्वा पाए जाने के बाद बीएमसी ने उन्हें भी नोटिस भेजा दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बाथरूम में नहाते हुए अमीषा पटेल ने सोशल मीडिया पर शेयर की अपनी फोटो

    बीएमसी के एक सीनियर ऑफिसर ने बताया, 'नगर निकाय ने मुंबई नगर निगम कानून की धारा 381-बी के तहत सुष्मिता सेन को नोटिस जारी किया है। खार पश्चिम में उनके घर में डेंगू, चिकनगुनिया जैसी बीमारियों के प्रसार के लिए जिम्मेदार एडीस इजिप्टी मच्छरों के लार्वा मिलने के बाद यह कदम उठाया गया है।' इसके साथ ही उन्होंने कहा, 'कानून की धारा के तहत अधिकतम 20,000 रुपये का जुर्माना के साथ सुष्मिता के खिलाफ अदालती मामला दर्ज कराया जा सकता है।'

    रोकटोक से सख्त चिढ़ है टाइगर की इस हीरोइन को

    बता दें देश में चिकनगुनिया और डेंगू जैसी गंभीर बीमारी से कई लोगो की जान चली गई है और कई हजार को अस्पताल के बेड पर इस बीमारी से जूंझ रहे हैं। ऐसे में बॉडीवुड के इन सितारों के घर से डेंगू का लार्वा पाया जाना बेहद निराशाजनक है।