रोकटोक से सख्त चिढ़ है टाइगर की इस हीरोइन को
कृति आजकल अपनी दो फिल्मों के लिए कड़ी मेहनत कर रही है और ये दोनों फ़िल्में उत्तर प्रदेश की पृष्ठभूमि पर हैं।
मुंबई। दिल्ली की लड़की कृति सेनोन शुरू से ही आज़ाद ख्याल की रही है और उसे ये बात जरा भी पसंद नहीं है कि कोई भी उस पर कोई नियम थोप दे।
टाइगर श्रॉफ के साथ हीरोपंथी से अपना करियर शुरू करने वाली कृति इनदिनों बड़ी तेजी से अपनी मंजिल की तरफ बढ़ रही है लेकिन अपना मकसद हासिल करने की राह में कृति को रोकटोक ज़रा भी पसन्द नहीं है। एक इवेंट में आई कृति ने माना कि उसे रूल्स बिलकुल पसंद नहीं है। कृति कहती हैं "मैं किसी के लिए रूल्स नहीं सेट करती और न ही ये चाहतीं हूँ कि लोग मेरे अनुसार उठे,बैठे और चले। ठीक इसी तरह मैं ये भी नहीं चाहती कि कोई मेरे लिए किसी भी तरह का कोई भी रूल सेट करे।" कृति अपनी बात आगे बढ़ाते हुए कहतीं है "अगर लड़कियों के साथ किसी भी चीज के लिए रोकटोक की जा रही हो तो उन्हें ये सवाल करने का अधिकार भी है।अगर उनके इस सवाल का जवाब मिल जाए तो आधी से ज्यादा समस्याओं का समाधान यहीं से होना शुरू हो जाएगा।"
फोटो शूट में देखिए मदालसा शर्मा की ये दिलक़श अदाएं
कृति आजकल अपनी दो फिल्मों के लिए कड़ी मेहनत कर रही है और ये दोनों फ़िल्में उत्तर प्रदेश की पृष्ठभूमि पर हैं। इनमें से एक है 'बरेली की बर्फी' जिसमे वो आयुष्मान खुराना के साथ है जबकि दूसरी फिल्म ' लखनऊ सेन्ट्रल ' में फरहान अख्तर कृति के हीरो हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।